सुप्रीम कोर्ट ने किताब ‘गॉडमैन टू टाइकून’ मामले में योग गुरु बाबा रामदेव को भेजा नोटिस

0

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (30 नवंबर) को कथित तौर पर पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव  के जीवन पर आधारित किताब के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ प्रकाशक की याचिका पर योग गुरू को नोटिस जारी किया।

फाइल फोटो

रामदेव ने दावा किया था किताब में मानहानिकारक सामग्री है जिसके बाद उच्च न्यायालय ने 29 सितंबर को रोक का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई जनवरी 2019 के लिए स्थगित कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा, ”हम वादी संख्या एक (बाबा रामदेव) को नोटिस जारी करेंगे। उच्च न्यायालय के फैसले को प्रकाशक जगरनट बुक्स ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी।

इससे पहले, रामदेव ने ‘गॉडमैन टू टायकून’ नाम की किताब के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिसमें कहा था कि किताब कथित तौर पर उनके जीवन पर आधारित है और उसमें मानहानिकारक सामग्री है जिससे उनकी प्रतिष्ठा और आर्थिक हितों को नुकसान पहुंच सकता है।

बता दें कि बाबा रामदेव पर जीवन पर लिखी गई पुस्‍तक ‘गॉडमैन टू टाइकून’ को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा है।

Previous articleTina Dabi Khan asked about relevance of purple colour, absence of husband Athar Amir Khan in elections
Next articleSupreme Court sends notice to Baba Ramdev after book publisher challenges High Court’s order