राकेश अस्थाना को CBI का स्पेशल डायरेक्टर बनाने के खिलाफ प्रशांत भूषण द्वारा दायर को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

0

गुजरात कैडर के IPS अधिकारी राकेश अस्थाना को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष निदेशक (स्पेशल डायरेक्टर) के रूप में नियुक्ति को चुनौती देने वाली वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (28 नवंबर) को खारिज कर दिया है। बता दें कि अस्थाना को सीबीआई के विशेष निदेशक बनाने के खिलाफ प्रशांत भूषण द्वारा याचिका दायर किया गया था।

बता दें कि राकेश अस्थाना को सीबीआई के विशेष निदेशक के तौर पर नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को पिछले महीने 22 अक्टूबर को मंजूरी दी गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अस्थाना सहित सीबीआई, आईबी, बीएसएफ और एनआईसीएफएस में आठ अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

अस्थाना की नियुक्ति को एक एनजीओ कॉमन कॉज द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती दी गई थी। एनजीओ की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने पीठ से कहा था कि, ‘‘यह मामला विशेष सीबीआई निदेशक के रूप में एक व्यक्ति की नियुक्ति का है। हम इसे चुनौती दे रहे हैं।’’ याचिका में अस्थाना की नियुक्ति को ‘‘अवैध’’ और ‘‘मनमाना’’ बताया गया था।

याचिका में दावा किया गया था कि सीबीआई एक मामले की जांच कर रही है जिसमें अस्थाना का नाम आया है। अस्थाना की नियुक्ति रद्द करने की मांग करते हुए याचिका में केंद्र को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया कि वह आईपीएस अधिकारी के खिलाफ मामले की पृष्ठभूमि में एजेंसी से उनका तबादला करे।

प्रशांत भूषण ने दावा किया है कि सरकार और चयन समिति ने इस संबंध में सीबीआई निदेशक की राय के विरुद्ध फैसला किया जो कानून का उल्लंघन है। उसमें यह भी कहा गया है कि विशेष निदेशक सीबीआई में दूसरे नंबर का अधिकारी होता है और एजेंसी के तहत आने वाले लगभग सभी मामलों की निगरानी करता है।

 

 

Previous articleSupreme Court rejects Prashant Bhushan’s petition challenging Rakesh Asthana’s appointment as CBI’s special director
Next articleवसुंधरा राजे सरकार ने छात्रों में देशभक्ति जगाने के लिए हॉस्टलों में राष्ट्रगान को किया अनिवार्य