राफेल डील पर विपक्ष के आरोपों का सामना कर रही मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि राफेल डील की जांच की मांग को लेकर दायर सारी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (14 दिसंबर) को खारिज कर दी और कहा है कि इस सौदे को लेकर कोई शक नहीं है और कोर्ट को इस मामले में अब कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहती है
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, राफेल डील में कोई संदेह नहीं है। राफेल की गुणवत्ता में पर कोई सवाल नहीं है। हमने सौदे की पूरी प्रक्रिया पढ़ी है। विमान की कीमत देखना हमारा काम नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि उसे 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के NDA सरकार के फैसले में कोई अनियमितता नहीं मिली है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मूल्य निर्धारण के मुद्दों में जाना अदालत का काम नहीं है।
चीफ जस्टिस ने कहा कि हम सरकार को 126 विमानों की खरीद के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं और कोर्ट के लिए यह उचित नहीं होगा कि वह केस के हर पहलू की जांच करे। उन्होंने कहा कि कीमतों के डीटेल्स की तुलना करना कोर्ट का काम नहीं है।
CJI Ranjan Gogoi says 'we can't compel government to purchase 126 aircrafts and its not proper for the court to examine each aspect of this case. It isn't a job of court to compare pricing details.' #RafaleDeal https://t.co/DWHMCpqIRa
— ANI (@ANI) December 14, 2018
Live Updates :
- मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह राफेल पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले की अधूरी बात कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मूल्य और सौदे की प्रक्रिया पर वह टिप्पणी नहीं करेगा, क्योंकि यह उसके दायरे में नहीं आता। हमारी मांग थी कि इस पर जेपीसी का गठन हो। जेपीसी के जरिए इसकी जांच कराई जाए, जिस पर सरकार ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। मुख्य मुद्दा विमान की कीमत से जुड़ा है।
Mallikarjun Kharge, Congress: Our demand was for Joint Parliamentary Committee (JPC) and it still stands,main issue is pricing which SC said it did not want to comment as it is not in its jurisdiction.Home Minister is speaking on an incomplete judgement given on a PIL #RafaleDeal pic.twitter.com/g1SUX3nIny
— ANI (@ANI) December 14, 2018
- राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बाद मनोहर पर्रिकर ने ट्वीट कर लिखा, ‘सत्यमेव जयते’
Satyamev Jayate! #RafaleVerdict
— Manohar Parrikar (@manoharparrikar) December 14, 2018
- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, राफेल सौदे का मामला अनुच्छेद 132 और 32 से जुड़ा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट विमान के मूल्य और सौदे की प्रकिया से जुड़ी संवेदनशील रक्षा अनुबंध पर फैसला नहीं दे सकता। इस मामले की सिर्फ जेपीसी से जांच कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले से कांग्रेस पार्टी के आरोप सच साबित होते हैं।
- सुरजेवाला ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने आज उस बात पर मुहर लगा दी जो कांग्रेस पार्टी कई महीनों से कहती आ रही थी। हमने पहले ही कहा था कि इस तरह के संवेदनशील रक्षा मामलों पर फैसला लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट मंच नहीं है।
Randeep Surjewala: Article 136&32 are not the forum to decide the issue, the pricing, the process, the sovereign guarantee&the corruption in the Rafale contract.Only forum&only media is a Joint Parliamentary Committee (JPC) which can probe the entire corruption in #RafaleDeal. https://t.co/AFYBGKCVHe
— ANI (@ANI) December 14, 2018
- राफेल सौदे पर हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 17 दिसंबर तक स्थगित हो गई है। बता दें कि राफेल सौदे की जांच के लिए संसद में कांग्रेस लगातार जेपीसी गठन की मांम कर रही है।
Lok Sabha adjourned till December 17 after uproar over #RafaleVerdict by Supreme Court https://t.co/FiBESd0OOY
— ANI (@ANI) December 14, 2018
- संजय सिह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘सबरी माला और राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर सवाल खड़ा करने वाले अमित शाह और भाजपाई आज प्रसन्न हैं।’
सबरी माला और राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर सवाल खड़ा करने वाले अमित शाह और भाजपाई आज प्रसन्न हैं।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 14, 2018
- आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर कोई नकारात्मक बात कहना अनुचित जनता की अदालत और संसद में जाने का विकल्प खुला है राफ़ेल ख़रीद में भ्रष्टाचार हुआ है JPC बनाकर गहनता से जाँच कराई जाय।’
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर कोई नकारात्मक बात कहना अनुचित जनता की अदालत और संसद में जाने का विकल्प खुला है राफ़ेल ख़रीद में भ्रष्टाचार हुआ है JPC बनाकर गहनता से जाँच कराई जाय।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 14, 2018
- तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सौगत रॉय ने कहा कि राफेल पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला हो, लेकिन राजनीतिक पार्टियां राफेल पर जेपीसी गठन की मांग कर रही हैं।
Saugata Roy,TMC : Supreme Court said what it thinks was right but the political parties demand a JPC probe into #Rafaledeal pic.twitter.com/3Nv8Q2owrp
— ANI (@ANI) December 14, 2018
- राफेल सौदे की जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि हमारी नजर में सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि हम पुनर्विचार याचिका दायर करने को लेकर विचार करेंगे और इस पर फैसला लेंगे।
Prashant Bhushan: In our opinion the Supreme Court judgement is totally wrong, the campaign will certainly not drop and we will decide if we will file a review petition #Rafaledeal https://t.co/djJheTLAhr
— ANI (@ANI) December 14, 2018
- सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता आशुतोष ने कहा, कोर्ट का फैसला मोदी सरकार के लिए राहत है, मुख्य मुद्दा विमान की कीमत है, जिसका जवाब कोर्ट के फैसले से नहीं मिला।
Its relief to Modi govt. But the main issue about pricing and offsat left unanswered. So issue remains.
— ashutosh (@ashutosh83B) December 14, 2018
- राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, मामला पहले से साफ था कि कांग्रेस द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार थे और राजनीतिक लाभ के लिए लगाए गए थे।
Home Minister Rajnath Singh on SC dismisses petition seeking Court probe in #Rafale deal: The matter was crystal clear from the beginning and we have been saying that the allegations leveled by Congress were baseless and to gain political mileage. pic.twitter.com/G1Nfsv64j6
— ANI (@ANI) December 14, 2018