बकरीद पर कुर्बानी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

0

बकरीद के मौके पर कुर्बानी पर सवाल उठाते हुए उत्तरप्रदेश के सात लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इसमें पशु क्रूरता रोकथाम कानून की वैधता को चुनौती दी गई है। कोर्ट से आग्रह किया गया है कि वह त्योहार के दौरान ऐसा आदेश दे ताकि कुर्बानी ना हो

कुर्बानी की दावत के रूप में बकरीद का त्योहार अगले सप्ताह के आरंभ में मनाया जाने वाला है। वकील विष्णु शंकर जैन के मार्फत दायर पीआईएल में पशु क्रूरता रोकथाम कानून 1960 की धारा 28 की संवैधानिकता को चुनौती दी गई है। इस धारा में धार्मिक मान्यताओं के चलते बलि या कुर्बानी की छूट दी गई है।

जैन ने कहा है कि इस कानून में कोई छूट नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 14, 21 व 25 के खिलाफ है। याचिकाकर्ताओं ने गृह, कानून व न्याय, वन व पर्यावरण मंत्रालयों के साथ भारतीय पशु कल्याण बोर्ड को भी पार्टी बनाया है।

कुर्बानी विवाद से जुड़ी ऐसी ही एक याचिका पर सुनवाई करते हुए पिछले साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सदियों पुरानी परंपरा को कैसे खत्म किया जा सकता है।

Previous articleMan hit by train at Rajiv Chowk metro station, dies
Next articleJust Dial gets RBI’s in-principle nod for its prepaid wallet