सुपरस्टार रजनीकांत के पैर में शूटिंग के दौरान चोट लग गई है। वह अपनी फिल्म 2.0 का एक फाइट सीन के लिए शॉट दे रहे थे। जिससे वह चोटिल हो गए। केलम्पकम प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
रजनीकांत चेन्नई के बाहरी इलाके में स्थित केलम्बक्कम इलाके में शूटिंग के दौरान गिर गए जिसके बाद उन्हे पास के अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाम में करीब पौने नौ बजे अस्पताल लाया गया था। उनके पैर में मामूली चोट आई थी जिसके उपचार के करीब आधे घंटे बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार, बताया गया है कि वह पूरी तरह से ठीक हैं। उनके घुटने में मामूली चोट आई है। वह रविवार से ही शूटिंग पर लौट सकते हैं। पुलिस ने बताया कि शाम को करीब 8 बजे रजनीकांत को चोट लगी थी। चोट लगने के तुरंत बाद उन्हें चेन्नै से 45 दूर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज कर 9 बजे के करीब उन्हें घर भेज दिया।