सपा ने जारी की 23 प्रत्याशियों की सूची, आजम के बेटे और नसीमुद्दीन के भाई को ​भी दिया टिकट

0

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने अपने 23  प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिनमें कई सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशी बदले हैं।

नामों की घोषणा करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि सभी नामों पर पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अपनी सहमति की मुहर लगाने के बाद ही इस सूची को जारी किया है। इन प्रत्याशियों में कैबिनेट मंत्री मो. आजम खां के बेटे अब्दुल्ला, बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकि के भाई हसमुद्दीन सिद्दीकि, इलाहाबाद के अतीक अहमद, बसपा छोड़कर हाल ही में सपा में शामिल हुए अब्दुल मन्नान और मुख्तार अंसारी के भाई का नाम भी शामिल है।

मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार, इसके अलावा बड़ौत से विजय कुमार चौधरी, बुढाना से कंवर हसन, चरथावल से अब्दुल्ला राणा, मुजफफ्फरनगर से गौरव स्वरूप, स्वार से अब्दुल्ला आजम पूर्व मिनिस्टर राजकिशोर सिंह के भाई बृजकिशोर सिंह को रुदौली विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। इस नई लिस्ट में सात नामों में बदलाव किया गया है।

इस लिस्ट में अपना नाम देख कर खुश हुए सपा नेता अतीक अहमद ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुझे इस काबिल समझा की टिकट दिया और यह नेता जी और शिवपाल यादव का मुझ पर भरोसा है।

23 प्रत्याशियों और उनके विधानसभा क्षेत्रों की लिस्ट

1. बुढ़ाना — कंवर हसन
2. चरथावल — अब्दुल्लाह राणा
3. स्वार — अब्दुल्ला आजम
4. चमरौआ — नसीर अहमद
5. मुजफ्फरनगर — गौरव स्वरूप
6. बिलासपुर — बीना भारद्वाज
7. बड़ौत — विजय कुमार चौधरी
8. दादरी — रवीन्द्र भाटी
9. शिकारपुर — राकेश शर्मा
10. संडीला — अब्दुल मन्नान
11. अमांपुर — वीरेन्द्र सोलंकी
12. मीरगंज — सराफतयार खां
13. बरेली शहर — राजेश अग्रवाल
14. तिलहर — कादिर अली
15. कानपुर कैंट — अतीक अहमद
16. बांदा — हसनुद्दीन सिद्दीकी
17. खागा — ओमप्रकाश गिहार
18. मंझनपुर — शिव मोहन धोबी
19. बारा — अजय भारतीय
20. रुदौली — बृज किशोर सिंह उर्फ डिम्पल सिंह
21. रुद्रपुर — अनुगृह नारायण सिंह
22. बरहज — गेना लाल यादव
23. मोहम्मदाबाद — सिबगततुल्ला अंसारी

Previous articleProcess for change in date of birth in passport made easy
Next articleJayant Yadav scores maiden Test century, Virat Kohli slams year’s third 200