उत्तर प्रदेश: BJP सांसद कौशल किशोर के बेटे ने साज‍िश के तहत खुद पर चलवाई थी गोली, हिरासत में लिए गए साले का दावा; बोला- कुछ लोगों को फंसाना चाहता था

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर मंगलवार देर रात मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर हमला किया। घायल आयुष को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इस मामले में हिरासत में लिए गए आयुष के एक करीबी रिश्तेदार ने दावा किया है कि इस घटना को कुछ लोगों को फंसाने के लिए जानबूझकर अंजाम दिया गया है।

उत्तर प्रदेश

पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर ने बताया, “अब तक हुई जांच में पाया गया है कि सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष ने अपने साले से खुद पर गोली चलवाई थी।” इस सवाल पर कि क्या इस सिलसिले में मामला दर्ज किया जाएगा, ठाकुर ने कहा, “चूंकि किसी ने भी मामला दर्ज नहीं कराया है और वारदात में इस्तेमाल किया गया असलहा बरामद किया जा चुका है इसलिये हम प्राथमिकी दर्ज करायेंगे।”

मड़ियांव थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया, ‘‘मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष (30) को गोली मारी गई, इस घटना में आयुष मामूली रूप से घायल हुए थे। यह घटना दो/तीन मार्च की दरमियानी रात सवा दो बजे सीतापुर मार्ग पर हुई।’’ उन्होंने बताया कि आयुष को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के बाद उन्हें सुबह छुट्टी दे दी गई।

इस मामले में आयुष के साले आदर्श को हिरासत में लिया गया है। सिंह ने बताया, ‘‘आदर्श ने आयुष को गोली मारने का जुर्म कुबूल कर लिया है। उसका कहना है कि कुछ लोगों को फंसाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया था।’’ सिंह ने कहा कि पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

आयुष के साले आदर्श ने पुलिस पूछताछ में कहा कि सांसद के बेटे ने कहा था कि किसी को फंसाना है चंदन गुप्ता, मनीष जायसवाल और प्रदीप कुमार सिंह से कोई दुश्मनी थी, इसलिए इन लोगों को फंसाने के लिए साजिश रची गयी। साज‍िश के तहत हमला करवाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने का प्लान था।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पिछले साल सांसद के बेटे ने लव मैरिज किया था, उसके बाद से वह अपने पिता से अलग रह रहे थे। घटना को लेकर अभी तहकीकात जारी है। ख़बरो के मुताबिक, भाजपा सांसद कौशल किशोर ने इस मामले में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि यह कहा जा रहा है कि जब वारदात हुई तो आयुष का साला साथ में था। उन्होंने बताय कि आयुष ने लव मैरिज की थी, इसलिए हमने उससे नाता तोड़ दिया था। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी की उपस्थिति में BJP में शामिल होंगे BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली? भाजपा नेता बोले- यह फैसला पूर्व क्रिकेटर को करना है
Next articleमुंबई में अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू और विकास बहल के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी