VIDEO: गुजरात के संगीत समारोह में गाना शुरू करने से पहले गायक ने हवा में छोड़ी कई गोलियां

0

गुजरात के पोरबंदर में एक संगीत समारोह में गायक ने अपने गाने की शुरुआत फायरिंग करके की। इसमें 2 गायक और वाद्य यंत्र बजाने वाले कलाकार शामिल हुए थे, गायक ने गोली तब छोड़ी गई जब वहां आसपास लोग भी मौजूद थे।

वीडियो में आप देख सकते है कि, गायक जैसे ही गीत गाना शुरू करते है इससे पहले एक व्यक्ति उनके पास राइफल लेकर आता है और इसके बाद गायक ने एक-एक कर हवा में 2-2 गोलियां छोड़ता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोली तब छोड़ी गई जब वहां आसपास लोग भी मौजूद थे और थोड़ी सी भी चूक होने पर यह गोली किसी दर्शक को लग सकती थी। उन्होंने गोलियां ऐसे छोड़ीं जैसे यह किसी परंपरा का हिस्सा हो।

Previous articleThree unclaimed suitcases found at Chennai airport
Next articleViolence at Allahabad University after arrest of 4 students