‘जनता का रिपोर्टर’ की ख़बर पर लगी मुहर, सिध्दू नहीं ज्वाइन करेंगे आम आदमी पार्टी

1

नवजोत सिंह सिध्दू आम आदमी पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे ये खबर सबसे पहले जनता का रिर्पोटर ने एक्सलूसिलव रिर्पोट दी थी। खबर आई है कि नवजोत सिंह सिध्दू ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन ना करके एक नया मोर्चा आवाज़ -ए- पंजाब ज्वाइन कर ली है।

सिध्दू की नई पार्टी का पोस्टर फेसबुक पेज पर प्रगत सिंह ने डाला है।

आम आदमी पार्टी के करीबी सूत्रों ने www.jantakareporter.com को बताया था कि पार्टी सिध्दू को टिकट देने के लिए बिल्कुल मूड में नही थी।
एक शीर्ष सूत्र के मुताबिक सिद्धू खुद के लिए और अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के लिए टिकट लेने पर अड़े हुए थे।

वो चाहते थे कि उन्हे मुख्यमंत्री कैंडिडेट के रूप में चुनाव में उतारा जाए, जिसे ‘आप’ ने मानने से इनकार कर दिया था।

आम आदमी पार्टी के संविधान के मुताबिक एक परिवार के दो लोग पार्टी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।
टिकट ना देने का एक अन्य कारण यह भी है कि सिध्दू का गैर इरादतन हत्या के मामले मे दोषी ठहराए जा चुके हैं। तो मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब का चेहरा बनाने का सवाल ही नही उठता।

Previous articleUproar in Rajasthan Assembly over Hingonia cow deaths
Next articleSindhu, Gopichand to be felicitated in Mumbai