पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, ओशिवारा श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार; नम आंखों से दी गई आखिरी विदाई

0

टीवी के बेहद पॉपुलर अभिनेता और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का शुक्रवार को ओशिवारा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। नम आंखों के साथ उनकी मां, बहन, शहनाज गिल समेत परिवार के अन्य लोग, दोस्त और करीबियों ने विदाई दी।

सिद्धार्थ शुक्ला

बता दें कि, सिद्धार्थ शुक्ला का गुरूवार को हार्ट अटैक के चलते 40 साल की उम्र में निधन हो गया था। मुंबई के कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया गया है, जिससे अभिनेता की मौत का सहित कारण पता लगाया जा सके। ख़बरों के मुताबिक, सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम 5 डॉक्टर्स की टीम ने पुलिस की निगरानी में किया। सिद्धार्थ के अचानक निधन की चौंकाने वाली खबर ने भारतीय मनोरंजन जगत स्तब्ध कर दिया है।

खबरों की माने तो अभिनेता की मां रीटा और गर्लफ्रेंड शहनाज का रो-रोकर बुला हाल है। परिवार वाले और कुछ दोस्त उन्हें संभाल रहे है। रोते-बिलकते शहनाज गिल एक आखिरी बार सिद्धार्थ शुक्ला को देखने श्मशान घाट पहुंची थी। सिद्धार्थ शुक्ला का यूं इस तरह अचानक से चले जाना हर किसी के लिए एक सदमा है।

सिद्धार्थ को ‘बालिका वधू’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे काल्पनिक सीरीयल्स और ‘झलक दिखला जा 6’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे रियलिटी शो में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

शुक्ला ने एक मॉडल के रूप में शोबिज में अपना करियर शुरू किया और टेलीविजन शो “बाबुल का आंगन छूटे ना” में मुख्य भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की। बाद में वह “जाने पहचाने से, ये अजनबी”, “लव यू जिंदगी” जैसे शो में दिखाई दिए, लेकिन ‘बालिका वधू’ के साथ वह घर घर में पहचाने जाने लगे।

बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शोबिज का एक लोकप्रिय चेहरा थे और ‘हम्प्टी शर्मा के दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। अभिनेता को आखिरी बार एकता कपूर के लोकप्रिय सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ में देखा गया था जिसमें उन्होंने ‘अगस्त्य’ की भूमिका निभाई थी।

Previous articleगोकशी के मामले में आरोपी की जमानत याचिका खारिज करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा- गाय ही एकमात्र ऐसा पशु है जो ऑक्सीजन लेती और छोड़ती है
Next articleDUET Exam Dates 2021: NTA ने जारी की एंट्रेंस परीक्षा की तारीखें, nta.ac.in पर जाकर देखें पूरा शेड्यूल