श्रद्धा कपूर ने फरहान अख्तर से अपने संबंधों को लेकर खुलासा किया है। काफी समय से श्रद्धा कपूर का नाम फरहान अख्तर के साथ जोड़ा जा रहा था। फरहान और श्रद्धा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रॉक ऑन 2 में एक साथ नजर आए थे। पिछले दिनों खबर आईं थी कि श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर खुद फरहान अख्तर के घर पहुंचे और श्रद्धा को वहां से जबर्दस्ती अपने घर ले आए।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने उस खबर का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वह फरहान अख्तर के साथ लिव-इन में रह रही थीं और उनके पिता शक्ति कपूर ने उन्हें जबरदस्ती अपने घर वापस बुलाया है। श्रद्धा ने कहा, ‘मुझे कहीं से मैसेज आया कि तुम्हारे बारे में इस तरह की ऊटपटांग खबरें आ रही हैं।
ये मैसेज पढ़कर मुझे हंसी आई क्योंकि मैं जानती हूं कि ये सब झूठ है और मुझे इस तरह की खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं जानती हूं कि हम एक्टर हैं और लोग हमारे बारे में गॉसिप और मसाला खबरें पढ़ना चाहते हैं और खासकर तब, जब ये खबरें मेरी फैमिली, मेरे फादर, आंटी और मेरे को-स्टार्स से जुड़ी होती हैं।