कांग्रेस से गठबंधन को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान पर शीला दीक्षित ने पूछा ये सवाल

0

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी को हराने के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस को गठबंधन के लिए मनाने की खूब कोशिशें कीं, लेकिन कांग्रेस नहीं मानी। केजरीवाल के इस बयान पर अब शीला दीक्षित का भी बयान सामने आया है।

File Photo: Indian Express

अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से दिल्ली की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा है कि “मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने किस आधार पर कहा है? क्योंकि उन्होंने इस बारे में बात ही नहीं की है।”

दरअसल, बुधवार (20 फरवरी) को जामा मस्जिद के पास आयोजित रैली को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘हम गठबंधन के लिए कांग्रेस को मना-मनाकर थक गए हैं, लेकिन वह नहीं समझ रही। अगर गठबंधन होता है तो बीजेपी सातों लोकसभा सीटों पर हार सकती है।’ इसके अलावा केजरीवाल पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि दोनों देश को बांटने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।

बता दें कि, पिछले कुछ समय से यह खबर सुर्खियों में बनी हुई है कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को हराने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस एक साथ आ सकती है।

Previous articleRahul Gandhi links Pulwama terror attack to Rafale deal to slam Narendra Modi for his ‘NEW INDIA’
Next article‘Self-obsessed and insensitive’ Modi continued with his documentary shooting in Uttarakhand even after learning about Pulwama attack