दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन नहीं करेंगी कांग्रेस: शीला दीक्षित

0

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की सभी संभावनाएं मंगलवार (5 मार्च) को खत्म हो गई। कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली में वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। शीला दीक्षित ने इस बात की पुष्टि की है।

फाइल फोटो: शीला दीक्षित

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से दिल्ली की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा है कि पार्टी दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। जानकारी के मुताबिक, दीक्षित ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद यह बयान दिया है।

बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली में गठबंधन हो या नहीं इसपर चर्चा के लिए बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी को सलाह दी कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन करना सही नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में शीला दीक्षित, पीसी चाको, कुलजीत नागरा, सुभाष चोपड़ा, जेपी अग्रवाल, अरविंदर सिंह लवली, अजय माकन, देवेंद्र यादव, राजेश लिलोठिया और हारून यूसुफ मौजूद थे।

बता दें कि, पिछले कुछ समय से यह खबर सुर्खियों में बनी हुई है कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को हराने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस एक साथ आ सकती है। अभी हाल ही में आप के साथ गठबंधन के सवाल पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा था कि हाई कमान जो भी निर्णय लेगा वह हमें स्वीकार होगा। शीला दीक्षित दिल्ली की तीन बार सीएम रही हैं।

बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में लोगों से कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की थी

Previous articleSheila Dikshit says there will be no Congress-AAP alliance in Delhi, Kejriwal accused Congress of helping BJP
Next articleModi’s own minister confirms Amit Shah and Sambit Patra were lying about Indian air strikes’s success in Balakot