बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने आज आरोप लगाया कि जामिया में उन्हें बोलने से रोका गया और बदसलूकी की गई। उन्होंने कहा मुझे जामिया में अपमानित करने के लिए भींड बुलाई गई।
अभी देशभर में गुरमेहर कौर का मुद्दा गरमाया हुआ है और एबीवीपी छात्रों की हिंसक कारवाई की चर्चा सुर्खियों में है ऐसे में शाजिया इल्मी के इस आरोप से नया विवाद पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि जामिया विश्वविद्यालय में उन्हें ट्रिपल तलाक पर लेक्चर देने जाना था लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि शाजिया के वहां आने से माहौल खराब हो सकता है।
उन्होंने कहा कि मैं जामिया की पूर्व छात्रा हूं और मेरा ट्रेक रिकॉर्ड बहुंत अच्छा हैं, ऐसे में मेरे जामिया जाने से किसे और क्यों दिक्कत हो रही है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, शाजिया ने कहा कि भारत में महिलाओं की छवि उन कई ”बातों पर आधारित है जो हम हमारे आस पास सुनते हुए बड़ी होती हैं।” उन्होंने कहा, ”हीरा महिला का सबसे अच्छा दोस्त होता है,” ”पुरुष के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर जाता है” इन बातों को आम तौर पर स्वीकार कर लिया गया है। इसके दोषी हम हैं क्योंकि हम इन्हें स्वीकार करती हैं।
Not allowed to speak in Jamia event because I am in BJP: Shazia Ilmi
Read @ANI_news storyhttps://t.co/LATjIPHhz8 pic.twitter.com/DDivgTVRxO
— ANI Digital (@ani_digital) March 1, 2017