SBI CBO Admit Card 2020 Released: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स (CBO) की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया। एडमिट कार्ड एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई सर्किल बेस्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड:
- उम्मीदवार सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर उपलब्ध Careers सेक्शन में जाएं, फिर Join SBI में Current Openings लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा, यहां रिक्रूटमेंट ऑफ सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स (डाउनलोड एग्जाम कॉल लेटर) लिंक पर क्लिक करें।
- अब फिर से एक नया पेज खुलेगा, यहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा भरकर लॉगइन करें।
- एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड 2020 आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, उसके बाद इसमें दिए गए विवरण को चेक कर लें।
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
बता दें कि, भारतीय स्टेट बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स (CBO) भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा हाल ही में की थी। 10 नवंबर को जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर ऑनलाइन टेस्ट 2020 का आयोजन 28 नवंबर को देश भर के विभिन्न शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है।