नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहकों को 1 अप्रैल से अपने खाते में न्यूनतम राशि रखना जरूरी होगा। ऐसा नहीं करने पर बैंक उनसे शुल्क वसूलेगा। जी हां, एसबीआई ने ग्राहकों के लिए खातों में न्यूनतम राशि बनाए रखने को अनिवार्य बनाते हुए कहा है कि ऐसा न करने वालों पर 1 अप्रैल से शुल्क लगाई जाएगी।
बैंक के अनुसार महानगरीय इलाकों में खातों के लिए न्यूनतम 5,000 रुपये, शहरी क्षेत्रों में 3,000, अर्ध शहरी क्षेत्रों में 2,000 तथा ग्रामीण इलाकों में 1,000 रुपये न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी होगा। खातों में न्यूनतम राशि नहीं रहने पर 1 अप्रैल से जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने की यह राशि तय की गई न्यूनतम बैलेंस और खातों में कम रह गई रकम के अंतर के आधार पर तय की जाएगी।
एसबीआई ने इस बाबत एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि महानगरों में अगर खातों में उपलब्ध राशि न्यूनतम बैलेंस के मुकाबले 75 फीसदी से अधिक कम होगी तो 100 रुपये जुर्माना और इस पर सर्विस टैक्स जोड़कर वसूला जाएगा।
इसी तरह अगर खातों में उपलब्ध राशि न्यूनतम राशि के मुकाबले 50 से 75 फीसदी के बीच कम रहती है, तो बैंक इस पर 75 रुपये फाइन वसूलेगी और इसमें सर्विस टैक्स अलग से शामिल होगा। 50 फीसदी से कम बैलेंस होने पर 50 रुपये का जुर्माना और सर्विस टैक्स भरना होगा।
वहीं ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों पर 20 रुपये से 50 रुपये के बीच पेनल्टी लगाई जाएगी और उसमें भी सर्विस टैक्स अलग से लगेगा। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने कहा है कि 1 अप्रैल से यह अपने ब्रांच में तीन से अधिक कैश ट्रांजेक्शन करने पर ग्राहकों से 50 रुपये का शुल्क वसूलेगा। यह नियम अभी भी लागू है। हालांकि नकद लेनदेन की ऊपरी सीमा अभी तय नहीं की गई है।
एसबीआई एक अधिकारी ने कहा कि ब्रांचों में कैश ट्रांजेक्शन पर शुल्क पहले से मौजूद है। इसे 1 अप्रैल से अगले वित्त वर्ष के लिए भी लागू करना तय किया गया है। ग्राहकों को ब्रांच में कम से कम आने के मकसद से ऐसा किया जा रहा है, लेकिन जो शुल्क वह भी नाम मात्र के ही हैं। चूंकि एटीएम से एक महीने में हम 10 बार मुफ्त निकासी की सुविधा दे रहे हैं, ऐसी स्थिति में ग्राहकों को ब्रांच में आने की ज्यादा जरूरत नहीं रह जाती है।
एसबीआई के इस ऐलान के बाद लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स किए जा रहे हैं।
बैंक और कौन-कौन से चार्ज लगा सकते हैं?
— Akhilesh Sharma अखिलेश शर्मा (@akhileshsharma1) March 4, 2017
Finance minister @arunjaitley sir is planning to introduce new law soon-दिन में 2 बार से ज्यादा बैंक के आगे से गुजरने पर 20 रुपये लगेंगे?
— KRK (@kamaalrkhan) March 4, 2017
मोदी जी ने
आज तक देश के लिए जितना किया
इतना तो किसी mc' नेता ने नहीं किया …..#SBI #looting— सत्यमेव जयते ©™ 2017 (@Aakhiri_SALAAM) March 5, 2017
बस अब तो #SBI एक ही दिन मे,
तीसरी बार बैंक के आगे से गुजरने पर,
₹50/- चार्ज वसूल ना करे उसी का डर लगता हैं !— काठियावाडी बाबा (@tivra123) March 4, 2017