सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने छोड़ा मां अमृता सिंह का घर, तस्वीरें वायरल

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की दो फिल्में आ चुकी हैं। सारा को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, वह अपनी फिल्म डेब्यू के सालभर के अंदर ही बड़ी स्टार बन गई हैं और उनके फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।

सारा अली खान

इसी बीच, सारा अली खान की एक फोटो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं है। इस तस्वीर में सारा अपनी कार के साथ नजर आ रही हैं और वह कार सामान से ओवरलोड दिखाई दे रही है। फोटो में सारा अपनी कार की डिग्गी में अपना पर्सनल सामान भरते हुए दिखाई दे रही हैं, जैसे कि वह एक नई जगह पर जा रही हो। सारा की इस फोटो को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि सारा अपनी मां अमृता सिंह का घर छोड़ कर दूसरे घर में शिफ्ट हो रही हैं।

इसी बीच, सारा ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से खुद शेयर की। तस्वीरों में सारा अली खान फर्श पर बैठी हुई हैं और उनके आस-पास बहुत सारे अनपैक्ड डब्बे नजर आ रहे हैं, जिनमें सामान रखा हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, ‘यहां से होती है नई शुरुआत।’

बता दें कि सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके ऑपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं। इसके बाद वह रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आईं। सारा की दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही।

Previous articleCongress party’s Valentine’s Day posts for BJP ministers include ‘Chal chhaiyya chhaiyya x2’ and ‘Main #Tulsi, Yale ke garden ki!’
Next articleCJI रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट के दो अधिकारी किए बर्खास्त, अनिल अंबानी के खिलाफ अवमानना ​​मामले में अदालत के आदेश से की थी छेड़छाड़