VIDEO: ‘सात समुन्दर पार’ पर सारा अली खान ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

0

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (24) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें इस वीडियो में सारा अली खान दिव्या भारती के पॉपुलर गाने ‘सात समुन्दर पार’ पर जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को उनके फैन क्लब द्वारा शेयर किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सारा अली खान व्हाइट कलर की साड़ी में नज़र आ रहीं है जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं और वह ‘सात समुन्दर पार’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। डांस के दरम्यान लोगों ने जमकर सीटी और ताली बजाई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन का है। सारा के अलावा इस पार्टी में जया बच्च, श्वेता बच्चन, करण जौहर सहित कई बड़े सितारे पहुंचे।

बता दें कि, इसी पार्टी का बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता बच्चन नंदा का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो में श्वेता बच्चन फिल्म ‘शादी में जरूर आना (2017)’ के गाने ‘पल्लो लटके’ पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सारा अपने करियर की शुरुआत अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘केदारनाथ’ से करने जा रही हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत के साथ जमेगी। इसके अलावा वह रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सिंबा’ में लीड रोल निभाएंगी।

देखिए वीडियो :

She’s got em in her genes! Super fun #shwetabachchan

A post shared by Namrata Zakaria (@namratazakaria) on

Previous articleदिल्ली: स्वास्थ्य अधिकारी और ‘हमारा बचपन ट्रस्ट’ ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस, लोगों को बिमारियों से बचाव के लिए किया जागरूक
Next articleIIT से पढ़ चुके 50 छात्रों ने शुरू किया नया ‘स्टार्टअप’, नौकरी छोड़ बनाई राजनीतिक पार्टी, जानिए क्या है आगे का प्लान?