दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी(AAP) में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। अब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी संजय सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। बता दें कि इससे पहले बुधवार(26 अप्रैल) को चुनाव नतीजों के बाद शाम को AAP के दिल्ली प्रभारी दिलीप पांडे ने इस्तीफा दे दिया था।
संजय सिंह ने गुरुवार(27 अप्रैल) को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘मैंने पंजाब के प्रभारी पद से अपना इस्तीफा राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी को दे दिया है, दुर्गेश ने भी सह प्रभारी पद छोड़ा।’
मैंने पंजाब के प्रभारी पद से अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी को दे दिया है, दुर्गेश ने भी सह प्रभारी पद छोड़ा।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 27, 2017
बता दें इससे पहले दिलीप पांडेय ने भी सीएम अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। दिलीप पांडे ने बुधवार शाम ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने दिल्ली आप संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय संयोजक को देते हुए किसी और को यह जिम्मेदारी सौंपने को कहा है।
I have resigned frm d post of AAP Delhi Convenor, conveyed to National Convenor @ArvindKejriwal to give this responsibility to someone else.
— तोड़िये मत, जोड़िये ‘भारत’ ???????? (@dilipkpandey) April 26, 2017
इससे अलावा आम आदमी पार्टी की दिल्ली में चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने अपने क्षेत्र में आप प्रत्याशियों की हार की जिम्मेदारी लेते हुए विधायक और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की पेशकश की है। अलका ने ट्वीट किया, ”मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी तीन वार्डों में पार्टी प्रत्याशियों की हार की निजी जिम्मेदारी लेती हूं और पार्टी के सभी पदों और विधायक के तौर पर भी इस्तीफे की पेशकश करती हूं।”
मैं व्यक्तिगत रूप से तीनों वार्डस में हुई हार की जिम्मेदारी लेते हुये पार्टी को अपने सभी पदों से और विधायक पद से इस्तीफ़े की पेशकश करती हूँ।
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 26, 2017
बता दें कि दिल्ली नगर निगम(MCD) चुनाव की तीनों निगमों (दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली) में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस को करारी शिकस्त देते हुए भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) प्रचंड जीत हासिल की है।तीनों नगर निगमों की 270 वार्डो पर हुए चुनाव के बुधवार(26 अप्रैल) को आए नतीजों में बीजेपी को 181 सीटें मिलीं, जबकि ‘आप’ 48 सीटों के साथ दूसरे और 30 सीटों के साथ कांग्रेस तीसरे पायदान पर खिसक गई।
पूर्वी दिल्ली(63 वार्ड) नगर निगम में बीजेपी ने 47, आप ने 11 और कांग्रेस ने 3 वार्ड जीते। वहीं, दक्षिणी दिल्ली(104 वार्ड) निगम में बीजेपी को 70, आप को 16 और कांग्रेस को 12 वार्डो पर जीत मिली। उत्तरी दिल्ली निगम(103 वार्ड) में बीजेपी ने 64, आप ने 21 और कांग्रेस ने 15 वार्ड जीते।