राजनीति में शामिल होने की ख़बरों पर अभिनेता संजय दत्त ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

0

हाल ही में ख़बर आई की बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर से राजनीतिक पार्टी में शामिल हो सकते है। रविवार को महाराष्ट्र के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री महादेव जानकर ने घोषणा की थी कि संजय 25 सितंबर को उनकी पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) में शामिल होंगे। हालांकि, संजय दत्त ने महाराष्ट्र के मंत्री के उस दावे को खारिज कर दिया कि वह जल्द ही राजनीति में उतरेंगे।

फाइल फोटो- अभिनेता संजय दत्त

अभिनेता संजय दत्त ने सोमवार को मीडिया को दिए एक बयान में कहा, “मैं किसी भी पार्टी में शामिल होने नहीं जा रहा। श्री जानकर मेरे प्रिय मित्र और भाई हैं और मैं विनम्रतापूर्वक उन्हें भविष्य की योजनाओं के लिये शुभकामनाएं देता हूं।” महाराष्ट्र में सत्तारूढ भाजपा की सहयोगी आरएसपी के संस्थापक महादेव जानकर ने कहा था कि वह पार्टी के विस्तार के लिए फिल्म उद्योग का सहारा लेने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा था कि, “हमने अपनी पार्टी के विस्तार के लिए फिल्म क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत अभिनेता संजय दत्त भी 25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल होने जा रहे हैं।”

बता दें कि 1992 मुंबई सीरियल बम धमाके से जुड़े मामले मे एके-47 रखने के मामले में संजय दत्त जेल की सजा पूरी कर चुके हैं। संजय दत्त 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा उम्मीदवार थे, लेकिन अदालत द्वारा शस्त्र अधिनियम के तहत उनकी सजा को निलंबित करने से इनकार करने के बाद वह पीछे हट गए थे। संजय दत्त के पिता सुनील दत्त कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता थे।

Previous articleअरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान बाबुल सुप्रियो समेत 11 लोगों के फोन चोरी, पतंजलि के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
Next articleमोदी सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर करेगा RBI, सोशल मीडिया पर लोगों ने की आलोचना