बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘राजी’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो चुका है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहें है। बता दें कि, रिलीज से के साथ ही ‘राजी’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस फिल्म में आलिया ने एक कश्मीरी मुस्लिम लड़की का किरदार प्ले किया है, जिसकी शादी पाकिस्तान के लड़के से हो जाती है, ये कश्मीरी लड़की एक भारतीय जासूस है।
फिल्म को ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बारे में चर्चा थी कि ये कहानी सानिया की रीयल जिंदगी से मिलती जुलती है, जिस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी। इसी बीच, एक कॉमेडी साइट ने इस ‘राजी’ की कहानी को टैनिस प्लेयर सानिय मिर्जा की कहानी बता दिया है।
यूजर्स ने मंगलवार(10 अप्रैल) को ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘आलिया भट्ट की ‘राजी’ एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसने पाकिस्तानी से शादी की है लेकिन वह अब भी भारत के लिए काम करती है। यानी यह फिल्म सानिया मिर्जा की बायोपिक है।’
https://twitter.com/BollywoodGandu/status/983573277690953728?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Fno-alia-bhatts-raazi-not-sania-mirzas-biopic-tennis-star-tweets%2F180166%2F&tfw_creator=JantaKaReporter&tfw_site=JantaKaReporter
इसी यूजर को जवाब देते हुए टैनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने लिखा कि, ‘हम्म… मुझे लगता है नहीं है..’ बता दें कि, अपने इस ट्वीट के साथ सानिया मिर्जा ने इंमोजी का भी इस्तेमाल किया है। बता दें कि, टैनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है।
Ummm.. I think not ???? https://t.co/6gSfMHTHVd
— Sania Mirza (@MirzaSania) April 10, 2018
बता दें कि, जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसका जिक्र लेखक हरिंदर सिक्का के नॉवेल ‘कॉलिंग सहमत’ में भी है, जो कि 1971 में भारत पाकिस्तान के दौरान घटी घटना की कहानी कहती है। इस फिल्म में लीड रोल आलिया भट्ट ने प्ले किया है, फिल्म ‘राजी’ मई में रिलीज होगी।