अभ‍िनव कश्‍यप के आरोपों पर फूटा सलमान खान के पिता सलीम खान का गुस्सा

0

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम सिलेब्स के बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच, फिल्म मेकर अभिनव सिंह ने भी अपने फेसबुक पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उन कड़वे सच को लेकर काफी बातें कही हैं। अभिनव कश्यप ने रीसेंटली सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और उनके पिता पर उनका करियर खराब करने का आरोप लगाया था। अब सलमान खान के पिता सलीम खान ने इस पर जवाब दिया है।

अभ‍िनव कश्‍यप

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में सलीम खान ने अभिनव कश्यप के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, “जी हां, हमने ही सब खराब किया है ना। आप पहले जाके उनकी फिल्में देखिए फिर हम बात करते हैं।” वे आगे कहते हैं, “उन्होंने मेरा नाम डाला है न उनकी स्टेटमेंट में, उन्हें शायद मेरे पिताजी का नाम नहीं पता। उनका नाम है राशिद खान। उन्हें हमारे दादाओं और परदादाओं के नाम भी डालने दीजिए। उन्हें जो करना है करने दीजिए, उन्होंने जो कहा उस पर रिऐक्ट करके मैं अपना समय खराब नहीं करना चाहता।”

बता दें कि, अभिनव सिन्हा ने 2010 में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘दबंग’ को डायरेक्ट किया था। उन्होंने उनके परिवार पर करियर तबाह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा था कि सलमान खान और उनका परिवार उनसे खुन्नस मानता है और उनका असली दुश्मन है। उन्होंने यह भी कहा कि सलमान ने उनकी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘बेशर्म’ (2013) की रिलीज रोकने की कोशिश भी की थी।

गौरतलब है कि, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में रविवार (14 मई) की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत का सोमवार को मुंबई के व‍िले पार्ले स्‍थित श्‍‍मशान घाट पर परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है।

Previous articleलद्दाख में 20 जवानों की शहादत पर राहुल गांधी का सवाल- प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं?, बताएं चीन की हिम्मत कैसे हुई ऐसा करने की
Next articleसुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामलाः सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली समेत बॉलीवुड की 8 हस्तियों के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल