गत शुक्रवार की शाम को मांडल पुलिस थाने में आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटर के मालिक सद्दाम हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मांडल के सर्किल अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा और मामले में पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड मांगा जाएगा। आरोपी के खिलाफ सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।