सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती, 27 मार्च को हुए थे कोरोना वायरस से संक्रमित

0

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजीटिव पाए जाने के छह दिन बाद एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सचिन ने ट्वीट कर बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। मैं जल्द ही अस्पताल से ठीक होकर लौट आऊंगा। बता दें कि, सचिन 27 मार्च को कोरोना संक्रमित हुए थे।

फाइल फोटो- सचिन तेंदुलकर

47 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार (2 अप्रैल) को अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिये आभार। चिकित्सा सलाह के तहत एहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। मुझे उम्मीद है कि कुछ दिनों में मैं घर वापस लौट जाऊंगा। सभी अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।’’

भारत की 2011 की विश्व कप जीत में शामिल रहे इस दिग्गज बल्लेबाज ने इस उपलब्धि की 10वीं वषर्गांठ पर अपने साथियों को बधाई भी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘‘सभी भारतीयों और मेरे साथियों को हमारी विश्व कप जीत की 10वीं वषर्गांठ पर बधाई।’’

बता दें कि, तेंदुलकर को 27 मार्च को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया था और इसके बाद वह घर में ही पृथकवास पर थे। हाल ही सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेल रहे थे।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है। इसके अलावा वो इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह पर अमल कर रहे हैं. सचिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Previous articleकर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार पर खतरा: BJP महासचिव अरुण सिंह बोले- मुख्यमंत्री के खिलाफ मंत्री का राज्यपाल को पत्र लिखना सही नहीं
Next article“Grow some spine”: Sachin Tendulkar faces brutal trolling for silence on farmers’ protest even as former India batsman hospitalised for COVID-19 treatment