मुंबई के कुछ कॉलेजो में अब स्लीवलेस कपड़े और फटी जींस पर लगा प्रतिबंध

0

इस हफ्ते के शुरू में सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्रों को अपने कॉलेज प्रवेश परिसर में स्लीवलेस कपड़े और फटी जींस पर प्रतिबंध का एक नोटिस देखने पर काफी निराशा हुई। फटी जीन्स को अब शार्टस ड्रेस की क्षेणी में डाल दिया गया है। और परिसर में इसकी अनुमति बंद कर दी है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, इस नए फैसले ने कई छात्रों को हैरत में डाल दिया है। जेवियर कॉलेज छात्रों पर ड्रेस कोड लागू करने वाला एकमात्र कॉलेज नहीं है। विल्सन कॉलेज, गिरगांव कॉलेज में बिना आस्तीन और शॉर्ट्स नहीं पहने का नियम सिर्फ बीएमडब्लयू से आने वाले छात्रों के लिए लागू होता है।

Previous articleUnited Opposition observe black day to mark one month of demonetisation
Next articleShiv Sena backs Giriraj Singh on sterilisation remarks