भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर दिए बयान के बाद सरकार की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर ट्वीट कर तंज कसा है।
बता दें कि, प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर घमासान छिड़ गया है। लोकसभा में प्याज खाने को लेकर कुछ सदस्यों के सवालों के जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि, ‘मैं इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हूं जी। सो डोंट वरी (So Don’t worry)। मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां प्याज से मतलब नहीं रखते।’ दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले के सवालों का जवाब देते समय ही किसी सांसद ने निर्मला सीतरमण से पूछा कि ‘क्या आप प्याज खाती हैं’। सदस्यों के इस सवाल पर उन्होंने यह जवाब दिया था।
निर्मला सीतारमण के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने निर्मला सीतारमण के इस बयान को रिट्वीट करते हुए कहा कि ‘उन्हें केक खाने दीजिए क्योंकि मैं प्याज नहीं खाती हूं।’ रिचा चड्ढा का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
“ Let them eat cake, cuz I eat no onions. “ https://t.co/4hZEfy7miP
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 5, 2019
बता दें कि, देशभर में प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के बजट को बिगाड़ कर रख दिया है। दिल्ली समेत देश के अधिकतर इलाकों में प्याज 90 से 100 रुपए प्रति किलो बेचे जा रहे हैं। इसकी कीमतों पर अंकुश लगाने के सरकारी प्रयास विफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है।