पत्रकार का प्राइम टाइम शो अचानक बंद किए जाने पर रवीश कुमार बोले- चुप्पी को ‘राष्ट्रीय मुद्रा’ घोषित कर देना चाहिए

0

न्यूज़ चैनल टीवी 9 में काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले के प्राइम टाइम शो,”सडेतोड” को चैनल द्वारा अचानक बंद किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना की जा रही है। इस बीच NDTV के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने भी निखिल वागले के शो को बंद किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।पत्रकारों की आवाज को दबाए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए रवीश कुमार ने कहा कि चुप्पी को ‘राष्ट्रीय मुद्रा’ घोषित कर देना चाहिए। रवीश ने गुरुवार(20 जुलाई) को अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘निखिल वागले का टीवी शो अचानक बंद कर दिया गया है। आपके बोलने के लिए सूचना नहीं दे रहा हूँ। मुझे पता है आपका गला दुखता है। बाकी चुप रहना ही ठीक है।’रवीश कुमार ने आगे लिखा, ‘चुप्पी को ‘राष्ट्रीय मुद्रा’ घोषित कर देना चाहिए। किसी भी राजनीति और सरकार का मूल्याकंन इस बात से भी किया जाना चाहिए कि उसके दौर में मीडिया स्वतंत्र है या नहीं। अगर आप बोल नहीं सकते तो कम से कम गुनगुना तो सकते ही हैं। गोदी में खेलती हैं, इसकी हज़ारों मीडिया।’

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, न्यूज़ टीवी 9 में काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले के प्राइम टाइम शो,”सडेतोड” को चैनल द्वारा तत्काल प्रभाव से अचानक बंद कर दिया है। इस ख़बर का खुलासा सबसे पहले बुधवार(19 जुलाई) को निखिल वागले के साथ काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने दी। बता दें कि वागले और सरदेसाई नेटवर्क 18 ग्रुप में एक साथ काम कर चुके हैं।

इस खबर की जानकारी देते हुए राजदीप सरदेसाई ने ट्विटर पर लिखा, अभी सुना हूं कि मराठी समाचार चैनलों पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला निखिल वागले का प्राइम टाइम शो बंद हो गया है, जो हर रात 9 बजे प्रसारित होता है! क्यूं?

इसके बाद खुद निखिल वागले ने ट्वीट पर व्यक्तिगत रूप से इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हां, टीवी 9 ने आज से मेरा शो बंद कर दिया है यह हमारे अनुबंध के अनुसार गैरकानूनी है।

आपको बता दें कि निखिल वागले का यह शो मराठी दर्शकों द्वारा बड़ी संख्या में देखा जाता है। वागले अपने मुखर विचारों के लिए जाने जाते है। वह देश के उन पत्रकारों में से एक हैं जो केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करने से नही डरते हैं।

वह खुलकर सोशल मीडिया पर अपने विचारों को व्यक्त करते रहतें है। फिलहाल, इस शो को क्यों बंद किया गया है इस बारे में चैनल द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Previous articleमाइक खुला रहने की वजह से इजराइली PM द्वारा मोदी के बारे में की गई टिप्पणी हुई सार्वजनिक
Next articleजब संसद परिसर में अकेले पड़े आडवाणी, गाड़ी का इंतजार करते-करते थके तो मीडियाकर्मियों के बीच जाकर बैठ गए