फतेहपुर में राजनाथ सिंह की रैली में लगे ‘नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद’ के नारे

3

फतेहपुर में शुक्रवार को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की आयोजित रैली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को काले झंडे दिखाए गए। वहीं काला झंडा दिखाने वाले युवक ने ‘नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए।

मीडिया रिपोट्स के अनुसार, भाजपा की परिवर्तन यात्रा रैली में शुक्रवार को फतेहपुर पहुंचे थे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह।  केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस रैली में जब राजनाथ सिंह भाषण दे रहे थे तो कुछ लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें काले झंडे भी दिखाए।

कथित तौर पर कहा जा रहा है कि ये लोग मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से नाराज़ थे। इसीलिए गृहमंत्री के समक्ष प्रर्दशन कर रहे थे।

राजनाथ का भाषण चल ही रहा था तभी मीडिया गैलरी में पहुंचे कुछ युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इन युवकों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गृहमंत्री को काले झंडे दिखाए जिसके बाद बीजेपी समर्थकों ने युवकों की पिटाई कर दी।

बता दें, कि रैली स्थल के पास बने मीडिया गैलरी में कुछ युवक पहुंच गए थे। इन्हीं युवकों ने सभा में हंगामा शुरु करते हुए राजनाथ को काले झांडा दिखाते हुए नारेबाजी करने लगे. वहीं बीजेपी समर्थकों ने ने युवकों को जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया।

इस दौरान आयोजन स्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया. परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘यूपी में न बुआ की और न बबुआ की सरकार बनेगी बल्कि फुलवा की सरकार बनेगी।

Previous articleBiggest seizure of Rs 142 cr cash, gold post demonetisation
Next articleAgusta Westland chopper scam: CBI arrests ex IAF chief, 2 others