वरिष्ठ पत्रकार और समाचार चैनल इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा अपने एक ट्वीट को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि, रजत शर्मा ने इस बार ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, जिसके बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए।

पीएम मोदी का तारीफ करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने रविवार (3 मई) को एक ट्वीट कर लिखा, “पिछले 70 साल में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने 40 दिन में मुख्यमंत्रियों से 4 बार बात की। 14 घंटे मशवरा किया। उनके कहने पर लॉकडाउन बढाया, मज़दूरों के लिए रेल चलाई। मु्ख्यमंत्री मानते हैं, फिर भी कुछ लोग कहते हैं केन्द्र राज्यों की नहीं सुनता। आखिर क्यों?”
समाचार चैनल इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
पिछले 70 साल में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने 40 दिन में मुख्यमंत्रियों से 4 बार बात की. 14 घंटे मशवरा किया. उनके कहने पर लॉकडाउन बढाया, मज़दूरों के लिए रेल चलाई. मु्ख्यमंत्री मानते हैं. फिर भी कुछ लोग कहते हैं केन्द्र राज्यों की नहीं सुनता. आखिर क्यों ?
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) May 3, 2020
एक यूजर ने लिखा, “70 साल में पहली बार मीडिया को सत्तासीन पार्टी का प्रवक्ता बनते देखा है। इतने बड़े बड़े पद यूं ही नही मिल गए सब को जाने कितनों को अरमानों को दबाया कुचला गया है आप की महत्वाकांक्षाओं के चलते।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “70 साल में पहली बार ऐसी वैश्विक आपदा भी आई है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “और किसी प्रधानमंत्री ने 70 साल में पहली बार किसी देश के टैक्स के पैसे से सैकड़ो देशों की यात्राएं की है, और प्रधानमंत्री राहतकोष होने के बाद भी पीएम केयर्स फंड बना हज़ारो करोड़ का चंदा लिया और आज उस फंड की जानकारी से इंकार कर रहे है,काम नही बाते बनाई इसलिए।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “बे-शर्मा इसे पत्रकारित्वता नही बल्कि चाटूकारिता कहते है जब देखो तब सरकार के तलवे चाटते रहते हो। इतने तारीफों के पुल तो तुमने अपनी पत्नी के लिए नही बांधे होंगे जितने नारंगि साहब के लिए बांधे है। एक पत्रकार कम और भाजपा का खुशामद करने वाला दौकौड़ी का कार्यकर्ता ज्यादा लग रहे हो।”
बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स रजत शर्मा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। ये कोई पहला मामला नहीं है जब उन्हें ट्रोल किया गया है। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर ऐसे शहरों के नाम बताए थे, जहां लाकडाउन का पालन नहीं हो रहा था। उनके उस ट्वीट पर भी खूब खिंचाई यूजर्स ने किए थे।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
70 साल में पहली बार मीडिया को सत्तासीन पार्टी का प्रवक्ता बनते देखा है। इतने बड़े बड़े पद यूं ही नही मिल गए सब को जाने कितनों को अरमानों को दबाया कुचला गया है आप की महत्वाकांक्षाओं के चलते। ?
— जसमीन कौर ☬ (@MillenialGandhi) May 3, 2020
और किसी प्रधानमंत्री ने 70 साल में पहली बार किसी देश के टैक्स के पैसे से सैकड़ो देशों की यात्राएं की है,और प्रधानमंत्री राहतकोष होने के बाद भी पीएम केयर्स फंड बना हज़ारो करोड़ का चंदा लिया और आज उस फंड की जानकारी से इंकार कर रहे है,काम नही बाते बनाई इसलिए #BanRSS
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) May 3, 2020
बे-शर्मा इसे पत्रकारित्वता नही बल्कि चाटूकारिता कहते है जब देखो तब सरकार के तलवे चाटते रहते हो।
इतने तारीफों के पुल तो तुमने अपनी पत्नी के लिए नही बांधे होंगे जितने नारंगि साहब के लिए बांधे है।
एक पत्रकार कम और भाजपा का खुशामद करने वाला दौकौड़ी का कार्यकर्ता ज्यादा लग रहे हो।
— शिल्पा राजपूत ~ भारतीय ?? (@Shilpa_Bhartiy) May 3, 2020
70 सालों में किसी #पनौती के कारण ऐसी महामारी #COVID__19 नहीं आयी, कि लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हो!#दानखोर
— Arunoday Vishvakarma (@imArunoday) May 3, 2020
Rajat Sharma aap Media ho ya PM ke PRO. Decide that 1st. Did you speak to any CM? Talk to CM of Kerala, Maha, Rajasthan, CG & Bengal. State Govt are waiting to receive GST share & compensation cess. Most states are under Financial Stress. They need Funds, Resources.
— Office of Indian Citizen (@manojtjha) May 3, 2020
70 साल में पहली बार कोरोना आया है
वो भी नमस्ते ट्रम्प की वजह सेपापा के बचाव में रजत मैदान में
— MD Usman(पठान) (@MDUsman2019) May 3, 2020
पिछले 70 साल मे ऐसी पहली बार खुले आम सर्कार की तलवे चाट चाट कर मीडिया के नाम पर डेली रात को मुँह से हग हग के toilet रूम की कमी को पूरा किया और लोग कह रहे है मोदी जी ने कहा toilet रूम बनाया।
— Loude Ka Sarkar Hai (@HaiLoude) May 3, 2020