Rajasthan Police Constable Result date: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जा सकता है। राजस्थान पुलिस भर्ती विभाग की ओर से कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट अधिकारिक बेवसाइट police.rajasthan.gov.in जारी किया जा सकता है।
राजस्थान पुलिस सिपाही भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर, 7 नवंबर व 8 नवंबर 2020 को राज्यभर के परीक्षा केंद्रों में किया गया था। इस भर्ती परीक्षा के लिए राज्यभर से करीब 17.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। बता दें कि, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा की संशोधित आंसर की 01 जनवरी 2021 को जारी की गई थी।
लिखित परीक्षा में आंसर की जारी होने के बाद अगला चरण परीक्षा का रिजल्ट जारी करना होता है। ऐसे में अगले सप्ताह/किसी भी दिन राजस्थान पुलिस भर्ती विभाग की ओर से कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट अधिकारिक बेवसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी किया जा सकता है।
अभ्यर्थियों को सलाह है कि वह इस वेबसाइट का अवलोकन समय-समय पर करते रहें जिससे कि आपको राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की सूचना जल्द से जल्द मिल सके।