आज सुबह तमिलनाडु के मुख्य सचिव राम मोहन राव के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। राव तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के बेहद करीबी माने जाते हैं और प्रदेश के सबसे बड़े नौकरशाह हैं। उनके घर पर इनकम टैक्स विभाग के पांच अधिकारी पहुंचे थे।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम एक के बाद एक लगातार छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम सुबह साढ़े 5 बजे से ही राव के घर छापेमारी कर रही है। छापे में आईटी के 5 अधिकारी शामिल हैं। आयकर अधिकारी मुख्य सचिव और उद्योगपति शेखर रेड्डी के बीच कनेक्शन की भी जांच कर रहे हैं।
IT raid at Tamil Nadu Chief Secretary Rammohan Rao's residence in Anna Nagar(Chennai) pic.twitter.com/A0otFuXI8Y
— ANI (@ANI) December 21, 2016
राम मोहन के घर पर शेखर रेड्डी से संबंधों को लेकर छापेमारी की गई। शेखर रेड्डी के पास से 106 करोड़ रुपए और 127 किलो सोना मिला था।
नोटबंदी के बाद से ही देश भर में अलग-अलग जगहों पर आयकर विभाग के छापे मारे जा रहे हैं, मगर पहली बार किसी राज्य के सबसे बड़े अधिकारी के यहां छापे पड़े हैं।