“असत्याग्रही”: राहुल गांधी ने रीवा सौर ऊर्जा परियोजना को एशिया की सबसे बड़ी परियोजना बताने पर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कांग्रेस समर्थक बोले- “मेरे प्रधानमंत्री झूठे हैं”

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शनिवार (11 जुलाई) को मध्य प्रदेश के रीवा में एक सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना को एशिया की सबसे बड़ी परियोजना बताने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा- “असत्याग्रही”।

राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘असत्याग्रही!’’ राहुल गांधी का यह ट्वीट कुछ दी देर में सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया। उनके इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। वहीं, राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस के समर्थकों ने भी प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ करते हुए कहा, ‘‘रीवा का यह सौर ऊर्जा संयंत्र इस पूरे क्षेत्र को इस दशक में ऊर्जा का बहुत बड़ा केन्द्र बनाने में मदद करेगा।” उन्होंने यह भी कहा, ‘‘आज रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है। रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही है। अब इसमें एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना का नाम भी जुड़ गया है।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा ‘‘असत्याग्रही!’’ राहुल गांधी के इस ट्वीट के तुरंत बाद अन्य कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्होंने पीएम को झूठा करार दिया। कई लोगों ने लिखा कि, “मेरे प्रधानमंत्री झूठे हैं।”

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट

गौरतलब है कि, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं का कहना है कि दो साल पहले कर्नाटक में 2,000 मेगावाट की सौर उर्जा परियोजना आरंभ हुई तो ऐसे में रीवा की 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना एशिया में सबसे बड़ी कैसे हुई।

Previous article“Smart and well-read”: Tina Ambani pens heartfelt note and shares unseen photo to wish Shloka Mehta on her birthday even though Mukesh and Nita Ambani avoid pomp and show like 2019
Next articleश्लोका मेहता के जन्मदिन पर टीना अंबानी का मार्मिक संदेश, बहू के जन्मदिन पर मुकेश और नीता अंबानी की ओर से 2019 जैसा कोई जोश नहीं