कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शनिवार (11 जुलाई) को मध्य प्रदेश के रीवा में एक सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना को एशिया की सबसे बड़ी परियोजना बताने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा- “असत्याग्रही”।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘असत्याग्रही!’’ राहुल गांधी का यह ट्वीट कुछ दी देर में सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया। उनके इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। वहीं, राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस के समर्थकों ने भी प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।
असत्याग्रही! https://t.co/KL4aB5t149
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 11, 2020
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ करते हुए कहा, ‘‘रीवा का यह सौर ऊर्जा संयंत्र इस पूरे क्षेत्र को इस दशक में ऊर्जा का बहुत बड़ा केन्द्र बनाने में मदद करेगा।” उन्होंने यह भी कहा, ‘‘आज रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है। रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही है। अब इसमें एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना का नाम भी जुड़ गया है।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा ‘‘असत्याग्रही!’’ राहुल गांधी के इस ट्वीट के तुरंत बाद अन्य कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्होंने पीएम को झूठा करार दिया। कई लोगों ने लिखा कि, “मेरे प्रधानमंत्री झूठे हैं।”
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
My PM is a LIAR!
ನನ್ನ ಪ್ರಧಾನ ಮಂತ್ರಿ ಒಬ್ಬ ಸುಳ್ಳುಗಾರ!
मेरे प्रधानमंत्री झूठे हैं!— Raksha Ramaiah ?? (@RakshaRamaiah) July 11, 2020
झूठ का मतलब नरेंद्र मोदी
— Sunny Mehta ਸੰਨੀ سنّى (@SunnyMehtaINC) July 11, 2020
FEKU claims Asia's largest (Rewa, 750 MW) is in Madhya Pradesh.
But World's largest (Pavagada, 2000 MW) is in Karnataka
So according to Feku, Karnataka is not in Asia and MP is not in the world
And 750 > 2000 ?#AsatyagrahiModihttps://t.co/7GwWjkqPwg
— Srivatsa (@srivatsayb) July 11, 2020
THE LIE.
NOT EVEN IN THE TOP 5.
My PM is a liar. pic.twitter.com/taO65IPtAp
— Bismaya INC (@bismay_inc) July 11, 2020
My PM is a liar. https://t.co/yVrwiVyBRm
— Mehek (@MehekF) July 11, 2020
Lemme repeat, the PM is a liar. He's not my PM!! https://t.co/185p8TZdkS
— Rahul Mukherji (@RahulMukherji5) July 11, 2020
Modi is the biggest liar of Independent India.
Pass it on!#असत्याग्रही_मोदी https://t.co/0nMGjzcKjQ
— Chikku (@imChikku_) July 11, 2020
गौरतलब है कि, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं का कहना है कि दो साल पहले कर्नाटक में 2,000 मेगावाट की सौर उर्जा परियोजना आरंभ हुई तो ऐसे में रीवा की 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना एशिया में सबसे बड़ी कैसे हुई।