लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा: ‘फर्जी एग्जिट पोल’ से निराश नहीं हों, मेहनत बेकार नहीं जाएगी

0

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए विभिन्न एग्जिट पोल में भाजपा नीत राजग को बहुमत मिलने का अनुमान जताए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (22 मई) को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे ‘फर्जी एग्जिट पोल’ से निराश नहीं हों और सतर्क रहें। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के लोग खुद और पार्टी पर विश्वास रखें क्योंकि उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।

file photo- @INCIndia

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “कांग्रेस पार्टी के प्रिय कार्यकर्ताओं, अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं। सतर्क और चौकन्ना रहें। डरे नहीं। आप सत्य के लिए लड़ रहे हैं। फर्जी एग्जिट पोल के दुष्प्रचार से निराश न हो। खुद पर और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। जय हिन्द।”

बता दें कि, राहुल गांधी से पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया था कि वे अफवाहों एवं एग्जिट पोल पर ध्यान ना दें, और स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्रों पर डटे रहें।

कार्यकर्ताओं को जारी ऑडियो संदेश में प्रियंका ने कहा था, ‘‘आप लोग, अफवाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिये। यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘ हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा।’’

गौरतलब है कि 19 मई को आए तकरीबन सभी प्रमुख एक्जिट पोल में राजग को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। वोटो की गिनती गुरुवार (23 मई) को होगी।

Previous articleदिल्ली: टिक-टॉक स्टार मोहित मोर की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, यह था मृतक का आखिरी वीडियो
Next articleOuch! Salman Khan says he has work and no time to tweet or pay attention to memes