राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर तीखा वार, कहा- नरेंद्र मोदी वास्तव में ‘सरेंडर’ मोदी हैं

0

भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवानों के शहीद होने पर देशभर में गुस्सा है। इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने लद्दाख में भारत चीन विवाद को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है।

राहुल गांधी
फाइल फोटो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें नरेंद्र मोदी की बजाय ‘सरेंडर’ (आत्मसमर्पण कर देने वाला) मोदी कहा और उन पर चीन के आगे समर्पण कर उस भारतीय क्षेत्र देने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं।”

कांग्रेस नेता अपने शनिवार के हमलावर रुख से एक कदम आगे निकल गए, जब उन्होंने कहा था कि मोदी ने भारतीय क्षेत्र में चीनी अतिक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने यह बयान प्रधानमंत्री के यह कहने के बाद दिया था कि चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की है।

गौरतलब है कि, 15 जून को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में एक अधिकारी सहित 20 भारतीय जवना शहीद हो गए थे। चीन ने स्वीकार किया इस झड़प में उसके जवान भी हताहत हुए हैं, लेकिन उसने हताहत सैनिकों की संख्या नहीं बताई है। इस घटना के बाद से ही विपक्ष सत्ता पक्ष पर लगातार निशाना साध रहा है।

Previous articleभारत-चीन सीमा गतिरोध को लेकर ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ करने के आरोप में कांग्रेस नेता पर केस दर्ज
Next articleनोएडा: मोबाइल कंपनी ‘ओप्पो’ के गेट पर ताला लगा चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हिंदू रक्षा दल के खिलाफ केस दर्ज