उन्नाव-कठुआ गैंगरेप केस: PM मोदी के आश्वासन पर राहुल गांधी ने कसा तंज, पूछा- बेटियों को न्याय कब मिलेगा?

0

जम्मू-कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार की घटनाओं के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार(13 अप्रैल) को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि ऐसी घटनाएं निश्चित तौर पर सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है और इन मामलों में कोई भी अपराधी नहीं बचेगा, न्याय होकर रहेगा।

Photo: The Indian Express

पीएम मोदी के इसी बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत जानना चाहता है कि उसकी बेटियों को कब न्याय मिलेगा। उन्होंने कठुआ और उन्नाव मामलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिये गये बयान को लेकर शुक्रिया भी बोला।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘प्रिय प्रधानमंत्री जी, आपकी लंबी चुप्पी तोड़ने के लिए शुक्रिया। आपने कहा कि हमारी बेटियों को न्याय मिलेगा, भारत जानना चाहता है कि कब?’

बता दें कि, इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘मिस्‍टर प्राइममिनिस्‍टर आपकी चुप्‍पी को स्‍वीकार नहीं किया जा सकता है। आप महिलाओं और बच्‍चों पर लगातार बढ़ रही हिंसा के बारे में क्‍या सोचते हैं? आरोपी बलात्‍कारियों और हत्‍यारों को क्‍यों बचाया जा रहा है? भारत इंतजार कर रहा है।’

समाचार एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, शुक्रवार(13 अप्रैल) को पीएम मोदी ने कहा था कि, ‘जिस तरह की घटनाएं हमने बीते दिनों में देखीं हैं, वो सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देती हैं। पिछले दो दिनो से जो घटनाये चर्चा में है वह निश्चित रूप से किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब इसके लिए शर्मसार है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘हमारी बेटियों को न्याय मिलेगा।’

दिल्ली के अलीपुर में डा. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक के उद्घाटन के दौरान मोदी ने कहा कि, ‘देश के किसी भी राज्य में, किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी वारदातें हमारी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं। मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूं की कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा, कोई अपराधी नहीं बचेगा।’

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बलात्कार की इन घटनाओं को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है।

बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (12 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप मामले और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की नन्ही बच्ची से गैंगरेप और उसकी नृशंस हत्या के विरोध में नई दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला था। कैंडल मार्च में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी मार्च में शामिल हुए हैं। उनके अलावा कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता भी कैंडल मार्च में शामिल हैं।

Previous article‘प्यारी बेटी आसिफ़ा तुम्हारी रूह को सुकून मिले, हो सके तो हमें माफ़ करना, हम तुम्हें एक महफ़ूज़ वतन नहीं दे पाए, वाकई हम शर्मिंदा हैं’
Next articleकठुआ गैंगरेप-हत्या मामला: मैनेजर ने फेसबुक पर लिखा, ‘अच्छा हुआ मर गई’, बैंक ने नौकरी से निकाला