BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी ने की कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ, कहा- अगले प्रधानमंत्री बनेंगे राहुल गांधी

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी ने शनिवार (16 दिसंबर) को नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत को राहुल गांधी के जैसे नेता की जरुरत है और वह देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। कुलकर्णी ने कहा कि देश को उनके नेतृत्व की जरूरत है और वह अगले प्रधानमंत्री बनेंगे।

PHOTO: @OfficeOfRG

कांग्रेस अध्यक्ष का प्रभार ग्रहण करने पर राहुल गांधी को बधाई देते हुए कुलकर्णी ने ट्वीट किया है, ‘आज मैं अधिक आश्वस्त हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे और उन्हें बनना भी चाहिए। एक नये नेता का उदय हुआ है। भारत को ऐसे नेता की जरुरत है।’ राजनीति में असली गांधीवादी दर्शन के लैस नेता होने पर कुलकर्णी ने राहुल गांधी की सराहना की।

कुलकर्णी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी की भी जमकर प्रशंसा की और उन्हें साहसी महिला बताया। कुलकर्णी ने 19 सालों तक कांग्रेस अध्यक्ष रही सोनिया गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘सोनिया गांधी साहसिक महिला हैं। उन्होंने 19 साल पहले भंवर में फंसी कांग्रेस को उबारने में कामयाबी हासिल की। आज का उनका भाषण भी लाखों दिलों को छूने वाला था।

बता दें कि सुधींद्र कुलकर्णी को बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी का बेहद करीबी माना जाता है। कुलकर्णी आडवाणी के लिए भाषण भी लिखते थे। पेशे से पत्रकार सुधींद्र कुलकर्णी 13 साल बीजेपी में रहने के बाद पार्टी छोड़ चुके हैं। शनिवार को अध्यक्ष पद संभालने के बाद अपने पहले ही भाषण में राहुल गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था।

 

 

Previous articleवरुण गांधी ने कहा जब तक सभी के लिए एक समान कानून नहीं होगा, हम सपनों का भारत नहीं देख पाएंगे
Next articleDelhi government allows micro breweries first time in city, good news for beer lovers