“नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो”: मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी, दी बड़ी चेतावनी

0

देश में लगातार बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, भारत के पास केवल 8 दिनों के कोयले का भंडार है।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने देश में हो रही बुलडोजर कार्रवाई और कोयले की कमी को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, “8 साल की बड़ी चर्चा के परिणामस्वरूप भारत के पास केवल 8 दिनों के कोयले का भंडार है। मोदी जी, महंगाई का दौर चल रहा है। बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे, जिससे नौकरियों का और नुकसान होगा। नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो!”

बता दें कि, इसस पहले भी राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं। वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि oxygen shortage से कोई नहीं मरा! मैंने पहले भी कहा था – कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई। फ़र्ज़ निभाईये, मोदी जी – हर पीड़ित परिवार को ₹4 लाख का मुआवज़ा दीजिए।”

देश के कई राज्यों में हो रही हिंसा और उसके खिलाफ हो रही सरकारी कार्रवाई के बीच और लगातार बढ़ती ईंधन की कीमतों के बीच राहुल गांधी की यह चेतावनी आई है।

बता दें कि, देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये है जबकि डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

चेन्नई और कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 110.85 रुपये और 115.12 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत क्रमश: 100.94 रुपये और 99.83 रुपये है।

भारत की वार्षिक थोक मूल्य-आधारित मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर रिकॉर्ड 14.55% हो गई, जो फरवरी में 13.11% थी।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleKumar Vishwas warns Bhagwant Mann after Punjab Police team reaches Ghaziabad home
Next articleसुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी; बुलडोजर ढहा रहे हैं अवैध निर्माण