एएन-32 डील सौदे में घूस लेने वाले रक्षा मंत्रालय के ‘भ्रष्ट अधिकारियों’ के खिलाफ कार्रवाई करें ‘स्वघोषित चौकीदार’: राहुल गांधी

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सैन्य परिवहन विमान एएन-32 के लिए कल-पुर्जे की आपूर्ति से संबंधित सौदे में कथित रिश्चतखोरी से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट को लेकर गुरुवार(31 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह रक्षा मंत्रालय के ‘भ्रष्ट अधिकारियों’ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।

file photo- @INCIndia (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी )

राहुल गांधी ने एक अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट का हावाला देते हुए ट्वीट किया, ‘रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों पर एएन-32 सौदे में दुबई के रास्ते यूक्रेन की सरकार से लाखों डॉलर की घूस लेने का आरोप लगा है।’

साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘मोदी जी, आप एक स्वघोषित चौकीदार हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप रक्षा मंत्रालय के अपने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें।’

बता दें कि, राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ  (बीजेपी डिफेंस स्कैम) हैशटैग का भी इस्तेमाल किया था।

वहीं, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, “चुनावों के दौरान प्रधान मंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा किया था। अब ये साफ़ है कि मोदी सरकार सत्ता मे आते ही भ्रष्टाचार मे जुट गयी थी।” वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि इस पर सरकार उच्चतम स्तर से जवाब दे।

गौरतलब है कि, एक अंग्रेजी दैनिक की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एएन-32 से जुड़े सौदे में 17.5 करोड़ रुपये की कथित रिश्चवतखोरी की जांच में भारतीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है।

Previous articleRamdev’s Patanjali accused of stealing US-based messaging app and launching it as Kimbho
Next articleपेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG भी हुई महंगी, बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 48 रुपये और सब्सिडी वाला 2.34 रुपए हुआ महंगा