PNB घोटाला: नीरव मोदी मामले पर राहुल गांधी ने फिर साधा PM मोदी पर निशाना

0

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घपले का खुलासा होने के बाद राजनीति शुरू हो गई है। पीएनबी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि मुंबई की एक ब्रांच में 1.8 अरब डॉलर यानी करीब 11,300 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है। केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) जहां कांग्रेस पर इस फ्रॉड के लिए दोषी बता रही है, वहीं कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही है।

File Photo: PTI

इसी बीच, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने शुक्रवार(16 फरवरी) को एक फॉर्मूला बना कर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘घोटालेबाजों के बच निकलने का फॉर्मूला- ल(मो)+नी(मो)—-> भा(गो)’।

इन दोनों के ऊपर राहुल ने ‘न(मो)’ लिखा था। इस ट्वीट के जरिए राहुल ने एक तीर से दो निशाने साधे। राहुल ने इशारों में ललित मोदी के देश छोड़कर भागने और फिर नीरव मोदी के मामले पर हमला किया है।

बता दें कि, इससे पहले कल राहुल ने ट्वीट कर लिखा था कि, नीरव मोदी का भारत को लूटने का तरीका- पहले पीएम मोदी को गले लगाओ, फिर डावोस में पीएम मोदी के साथ दिखो, इसके बाद इन सब की ताकत को इस्तेमाल करके, 12,000 करोड़ रुपया चोरी कर लो और विजय माल्या की तरह देश छोड़कर भाग जाओ, जबकि सरकार दूसरी ओर तकती रहेगी।

राहुल ने अपने ट्वीट में एक हैशटैग का इस्तेमाल किया जिसमें लिखा है #From1MODI2another यानी एक मोदी से दूसरे मोदी तक की कहानी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक का फ्रॉड ट्रांजैक्शन का मामला सामने आया है। मुंबई की शाखाओं में हुई इस धांधली को लेकर सीबीआई में दो शिकायतें दर्ज हुई हैं। पंजाब नेशनल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि मुंबई की एक ब्रांच में 1.8 अरब डॉलर यानी करीब 11,300 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है। कुछ चुनिंदा खाताधारकों को लाभ पहुंचाने के लिए उनकी सहमति से ये लेनदेन किए गए। बैंक ने कहा कि लेनदेन के आधार पर अन्य बैंकों ने संभवत: कुछ ग्राहकों को विदेशों में कर्ज दिया है।

मामले को पहले ही विधि प्रवर्तन एजेंसियों को भेजा गया है, जिससे दोषियों पर कार्रवाई हो सके। घपले की जांच कर रही पीएनबी की आंतरिक कमेटी ने बैंक के दो अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, 10 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। घोटाले के तार रत्न व आभूषण के प्रसिद्ध कारोबारी नीरव मोदी से जुड़े हुए हैं, जिनके खिलाफ पीएनबी ने एक पखवाड़े पहले 280 करोड़ रुपये के फ्रॉड का आरोप लगाते हुए जांच सीबीआई को सौंपी थी।

यह महाघोटाला कथित रूप से कारोबारी नीरव मोदी ने किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर नीरव मोदी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इस मामले में नीरव मोदी ने कथित रूप से बैंक की मुंबई शाखा से धोखाधड़ी वाला गारंटी पत्र (एलओयू) हासिल कर अन्य भारतीय कर्जदाताओं से विदेशी कर्ज हासिल किया। इस महाधोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी का नाम सामने आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।

वहीं, हीरा कारोबारी नीरव मोदी द्वारा किए गए महाघोटाले पर गुरुवार को पंजाब नैशनल बैंक (PNB) मैनेजमेंट सामने आया और सफाई दी। बैंक के एमडी सुनील मेहता ने कहा कि फर्जीवाड़े की रकम वसूलने का काम शुरू हो चुका है और आरोपी की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि, ‘बैंक इस फर्जीवाड़े के दोषियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए अपनी पूरी क्षमता लगा रहा है और वह इस मामले निपटने में पूरी तरह सक्षम है।’

Previous articlePNB घोटाले में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का भी 1,915 करोड़ रुपये फंसा
Next articleBJP, Nitish Kumar stand exposed as India’s martyrs Mujahid Khan and Kishore Kumar laid to rest