राहुल गांधी को दी गई कारों को बताया घुटनभरी, गृह मंत्रालय ने खारिज किया दावा

0

राहुल गांधी के एक करीबी सहायक ने सरकार से कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को मिली बख्तरबंद कारें घुटन भरी हैं और स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस दावे को आज खारिज कर दिया।

विशेष सुरक्षा समूह एसपीजी के निदेशक विवेक श्रीवास्तव को भेजे गए एक पत्र में राहुल के सहायक कौशल किशोर विद्यार्थी ने कांग्रेस नेता को देश में यात्रा के लिए मुहैया कराए जाने वाले टाटा सफारी बख्तरबंद वाहन के इस्तेमाल को लेकर आपात स्थिति से वाकिफ कराया।

भाषा की खबर के अनुसार, 28 अप्रैल, 2016 को भेजे गए पत्र में विद्यार्थी ने कहा कि बख्तरबंद कारों के मौजूदा बेड़े में सवारियों के बैठने वाले हिस्से में हवा का उचित या पर्याप्त आवागमन नहीं है।

पत्र के अनुसार, तफसील से बताएं तो बख्तरबंद कारों की खिड़कियों के शीशे कुछ सेंटीमीटर से ज्यादा नीचे नहीं खुलते जिससे गाड़ी में बैठे सुरक्षा घेरा प्राप्त व्यक्ति राहुल के लिए कार में बैठे-बैठे कार्यकर्ताओं से मिलना जुलना संभव नहीं है।

साथ ही घुटने भरे वाहन में ऑक्सीजन के स्वीकार्य स्तर से भी कम होने पर लंबा सफर तय करना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।

Previous articleArmy jawan killed in Pakistani firing on LoC
Next articleMost fake currency notes seized from Gujarat in post demonetisation period