दुगनी कमाई के साथ शाहरूख की ‘रईस’ ने रितिक के ‘काबिल’ को पछाड़ा

0

किंग खान की रईस ने अपनी ब्लाॅकबस्टर ओपनिंग करते हुए रितिक की काबिल को पछाड़ दिया है। उम्मीदों के मुताबिक पहले दिन ही शाहरूख खान की रईस ने 20 करोड़ 42 लाख का बिजनेस किया जबकि रितिक की काबिल ने पहले दिन इसके आधा 10 करोड़ 43 लाख का बिजनेस दर्ज किया।

पूर्व में इन दोनों की फिल्मों की डेट आपस में टकराने की वजह से शाहरूख खान और राकेश रोशन के बीच विवाद ने जन्म ले लिया था। जिस राकेश रोशन ने रईस की डेट टालने का शाहरूख से अनुरोध किया था। लेकिन 25 जनवरी को फिल्म की रिलीज डेट को ना हटाते हुए शाहरूख ने रितिक रोशन की काबिल के साथ ही रईस को रिलीज किया।

फिल्म समीक्षक और टे्रड एक्सपर्ट तरन आदर्श के अनुसार फिल्म  पहले दिन लगभग 20 करोड़ रूपये का ही बिजनेस देने वाली थी। शाहरूख खान ने तरन आदर्श की बात को सही ठहराते हुए ट्वीट किया। अभी वीकेंड कलैक्शन आने मेें समय है। लेकिन रईस ने काबिल से ज्यादा बढ़त बनाकर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बढ़ गई है।

Previous articleShah Rukh Khan’s Raees beats Hrithik Roshan’s Kaabil with first day earnings
Next articleParrikar desperate to return to Goa: RSS rebel Velingkar