किंग खान की रईस ने अपनी ब्लाॅकबस्टर ओपनिंग करते हुए रितिक की काबिल को पछाड़ दिया है। उम्मीदों के मुताबिक पहले दिन ही शाहरूख खान की रईस ने 20 करोड़ 42 लाख का बिजनेस किया जबकि रितिक की काबिल ने पहले दिन इसके आधा 10 करोड़ 43 लाख का बिजनेस दर्ज किया।
पूर्व में इन दोनों की फिल्मों की डेट आपस में टकराने की वजह से शाहरूख खान और राकेश रोशन के बीच विवाद ने जन्म ले लिया था। जिस राकेश रोशन ने रईस की डेट टालने का शाहरूख से अनुरोध किया था। लेकिन 25 जनवरी को फिल्म की रिलीज डेट को ना हटाते हुए शाहरूख ने रितिक रोशन की काबिल के साथ ही रईस को रिलीज किया।
#Raees has a FANTASTIC Day 1… Wed ₹ 20.42 cr… Today [Thu; Republic Day] will witness HUMONGOUS biz again.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2017
#Kaabil Wed ₹ 10.43 cr… Biz should escalate today [Thu; Republic Day].
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2017
फिल्म समीक्षक और टे्रड एक्सपर्ट तरन आदर्श के अनुसार फिल्म पहले दिन लगभग 20 करोड़ रूपये का ही बिजनेस देने वाली थी। शाहरूख खान ने तरन आदर्श की बात को सही ठहराते हुए ट्वीट किया। अभी वीकेंड कलैक्शन आने मेें समय है। लेकिन रईस ने काबिल से ज्यादा बढ़त बनाकर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बढ़ गई है।