‘रईस’ के डिस्ट्रिब्यूटर को शिव सेना विंग से मिली धमकी

0

फिल्म वितरक अक्षय राठी ने दावा किया है कि उनको शिवसेना की छत्तीसगढ़ इकाई ने धमकी दी है कि शाहरूख की आगामी फिल्म ‘रईस’ रिलीज नहीं की जाए क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी नजर आने वाली हैं।

राठी ने ट्वीट के जरिए कहा कि उनको एक पत्र मिला हैं जिसमें कहा गया है कि राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी फिल्म रिलीज नहीं की जाए। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

वितरक ने अपना ट्वीट शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे को टैग भी किया ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को संबोधित करते हुए राठी ने लिखा, ‘‘रमनसिंह जी और अभिषेक सिंह, कृपया यह देखिए कि छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था बरकरार रहे।’’

Previous articleबैंकवालों ने की अपील नोटबंदी के बाद से कर्मचारी अब भी कर रहें है कड़ी मेहनत, चुनाव में न लगे ड्यूटी
Next articleहांगकांग से झुग्गी वासी के नाम पर आए बीस करोड़ के आईफोन, कस्टम विभाग हैरान