भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पीएम मोदी आज ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम करने जा रहे हैं। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तरह-तरह के अभियानों को चलाकर जनता को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम पर विपक्ष ने सवाल उठा दिए हैं।
प्रधानमंत्री वालंटियर और अन्य विशिष्ट नागरिकों से वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से आज महासंवाद करेंगे। यह संवाद एक चर्चा के रूप में पार्टी के सभी 14,000 मंडलों, 986 जिलों एवं महानगरों पर आयोजित किया जा रहा है। बीजेपी की ओर से विश्व की सबसे बड़ी वीडियो कांफ्रेंस होने का दावा किया जा रहा है।
बीजेपी के प्रदेश मीडिया इंचार्ज मनीष दीक्षित की मानें तो मोदी यह महासंवाद नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए करेंगे। नमो ऐप के अतिरिक्त इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पार्टी के फेसबुक पेजों, ट्विटर हैंडलों, यूट्यूब चैनलों के साथ-साथ कई ऐप व प्लेयर आदि पर भी किया जाएगा।
लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पीएम मोदी के इस कार्यक्रम पर विपक्ष ने सवाल उठा दिए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने ट्वीट किया कि, “देश जाबांज़, विंग कमांडर अभिन्दन की अविलंब सुरक्षित वापसी को व्याकुल है और प्रधान सेवक सत्ता वापसी को। कांग्रेस ने आज होने वाली महत्वपूर्ण CWC बैठक व रैली को कैन्सल कर दिया। देश व सब दल सशस्त्र सेनाओं के साथ हैं। पर मोदी जी वीडियो कांफ्रेसिंग का रिकॉर्ड बनाने को बेचैन।”
बता दें कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को भारतीय वायुसेना द्वारा तबाह किए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय नभक्षेत्र का उल्लंघन किया और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का असफल प्रयास किया। गौरतलब है कि बीते 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है।
देश जाबांज़, विंग कमांडर अभिन्दन की अविलंब सुरक्षित वापसी को व्याकुल है और प्रधान सेवक सत्ता वापसी को।
कांग्रेस ने आज होने वाली महत्वपूर्ण CWC बैठक व रैली को कैन्सल कर दिया। देश व सब दल सशस्त्र सेनाओं के साथ हैं।
पर मोदीजी Video Conferencing का रिकॉर्ड बनाने को बेचैन। pic.twitter.com/wTp2GqXTFk
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 28, 2019
I wud urge the PM to postpone this. At this moment, we as a nation, need to spend all our energies and time to get the IAF pilot back safely andto sternly deal wid Pak. https://t.co/HKgBeqSe8a
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 28, 2019
For the record it’s not just unsolicited advice to the PM, I had requested the opposition to postpone the meeting in light of the developments, especially after the news of our pilot being in Pakistani custody but they felt otherwise. I chose not to attend as a result. pic.twitter.com/kxRhSfYdRG
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 27, 2019
ऐसे समय में जब जंगी संकट के बादल छाये हैं व देश को नेतृत्व की सख़्त ज़रूरत है वैसे में पीएम श्री मोदी द्वारा देश की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय अपनी पार्टी की चिन्ता करते हुये बीजेपी वर्करों को सम्बोधित करना हास्यास्पद ही नहीं बल्कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है
— Mayawati (@Mayawati) February 28, 2019
आज जैसे हालात में भी जब सत्ताधारी BJP नेताओं सहित देश के प्रधानमंत्री,रक्षामंत्री,गृहमंत्री, विदेशमंत्री,वित्तमंत्री द्वारा चुनावी बूथ-मजबूत करने का काम जोरों से जारी रह सकता है तो ऐसे में विपक्ष भी अगर अपना राजनैतिक प्रचार-प्रसार जारी रखता है तो किसी को क्या आपत्ति हो सकती है ? pic.twitter.com/Q52dn5msVI
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 27, 2019