पुणे : नोटबंदी की घोषणा के बाद सड़क किनारे बैग में मिले 52 हजार रुपये, सिर्फ हजार-हजार के थे नोट

0

दो दिन पहले नोटबंदी की सरकार की घोषणा के बाद बुधवार को यहां कूड़ा उठाने वाली एक बुजुर्ग महिला को अपने काम के दौरान एक प्‍लास्टिक के बैग में एक हजार के 52 नोट मिले महिला ने तत्‍काल अपने सुपरवाइजर को फोन किया। उसने पुलिस को सूचना दी।

बुधवार सुबह शहर के लॉ कॉलेज रोड की एक गली में यह घटना दर्ज की गई।

Photo courtesy: ndtv

भाषा की खबर के अनुसार, इस संबंध में डेक्‍कन-जिमखाना पुलिस स्‍टेशन से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ”नगर निगम में काम करने वाली शांता ओवहाल नाम की महिला जब आज सुबह लॉ कॉलेज रोड पर कूड़ा उठा रही थी तो उसको एक प्‍लास्टिक बैग मिला. जब उसने खोलकर देखा तो वह हैरान हो गई जब उसने पुराने एक हजार रुपये के नोट उसमें भरे देखे।”

महिला ने तत्‍काल अपने सुपरवाइजर को सूचित किया. अधिकारी ने बताया, उसके बाद उन लोगों ने पुलिस को सूचित किया और करेंसी सौंप दी. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर किसने इन नोटों को यहां छोड़ा और साथ ही नोट के असली होने की जांच भी की जा रही है।

Previous articleAt least 13 killed in fire at Sahibabad garment factory
Next articleCurrency chaos as ATMs have either no money or are dysfunctional