नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रेस कॉन्फेंस, देखिए लाइव

0

‘जनता का रिपोर्टर’ द्वारा राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे को लेकर किए गए खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया है। कांग्रेस राफेल डील पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को बख्शने के मूड में नहीं हैं। ‘जनता का रिपोर्टर’ द्वारा उठाए गए सवाल के बाद सरकार और विपक्ष के बीच सौदे को लेकर घमासान जारी है। एक ओर जहां केंद्र सरकार इस सौदे को गोपनीयता का हवाला देकर सार्वजनिक करने से बच रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसमें घोटाले का आरोप लगा रही है।

कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार राफेल मुद्दे को उठा रहे हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली में गुरुवार (30 अगस्त) को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय से पीएम आवास तक मार्च कर रहे हैं। इस बीच राफेल सौदे को लेकर राहुल गांधी प्रेस कॉन्फेंस कर रहे हैं।

देखिए लाइव:-

  • 70 साल में जो काम नहीं हुआ, वो मोदी जी ने किया और नोटबंदी से देश की इकनॉमी की धज्जियां उड़ा दीं
  • अमित शाहजी जिस बैंक में डायरेक्टर हैं, उसमें 700 करोड़ रुपये जमा कराए गए
  • मोदी जी ने नोटबंदी और राफेल सौदे के जरिए अपने कॉरपोरेट मित्रों को फायदा पहुंचाया
  • नोटबंदी का मकसद देश के सबसे ज्यादा करप्ट क्रोनी कैपिटल कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाना था
  • अनिल अंबानी जी कांग्रेस पर जितने मानहानि के दावे करना चाहें करें, कांग्रेस डरने वाली नहीं है। इससे सच्चाई नहीं बदलेगी
  • पीएम ने 15 लाख रुपये का वादा किया, किसानों को फसल की सही कीमत का वादा किया, उनकी वादों की लंबी लिस्ट है। हम उनके वादों पर भरोसा नहीं करते, हम केवल उनके झूठ को पकड़ते हैं
  • पीएम मोदी को राफेल डील पर देश को बताना चाहिए कि HAL को छोड़कर अनिल अंबानी को ठेका क्यों दिया गया, 500 करोड़ रुपये के विमान 1600 करोड़ रुपये में क्यों लिए गए
  • राफेल डील पर राहुल गांधी का हमला, कहा- पूरा देश जानना चाहता है कि अनिल अंबानी जी और मोदी जी में क्या डील हुई है
  • अमीरों और बड़े भ्रष्टाचारियों के काले पैसे को सफेद करने के लिए नोटबंदी की गई, आम लोगों से पैसा लेकर 15 बड़े उद्योगपियों को दिया गया
  • राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला- नोटबंदी से लोगों का पैसा छीनकर 15-20 बड़े लोगों को दे दिया गया

LIVE: Press briefing by Congress President Rahul Gandhi and Communications incharge Shri Randeep Surjewala. #ModiDemonetisationScam

Posted by Rahul Gandhi on Thursday, 30 August 2018

Previous articleटेरर फंडिंग: NIA ने हिजबुल प्रमुख आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को किया गिरफ्तार
Next articleRafale expose: Man (PM Modi) is lying, says Rahul Gandhi