JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने राहुल और प्रियंका गांधी को दी बधाई, बोले- ‘बिहार में CAA-NRC लागू नहीं होगा’

0

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान देने वाले बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाईटेड (JDU) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और देश के जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को कांग्रेस नेतृत्व की प्रशंसा की है। उन्होंने सीएए और एनआरसी के मुद्दे के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बधाई तक दे दी है।

प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने रविवार (12 जनवरी) को ट्वीट कर कहा, ‘मैं सीएए-एनआरसी के औपचारिक और अप्रतिम अस्वीकृति के लिए कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद देने के लिए अपनी आवाज सम्मिलित करता हूं। खासकर इसे लेकर विशेष पहल के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को विशेष धन्यवाद देता हूं।’ इसके साथ ही प्रशांत ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि बिहार में इसे लागू नहीं किया जाएगा।’

पिछले दोनों नीतीश पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए प्रशांत ने ट्वीट किया था, ‘संसद में बहुमत साबित हो चुका है। न्यायपालिका से इतर देश की आत्मा को बचाने की जिम्मेदारी अब 16 गैर-बीजेपी मुख्यमंत्रियों पर है। ये वे राज्य हैं, जिन्हें इन कानूनों को लागू करना है।’

बता दें कि, प्रशांत किशोर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लगातार निशाना बनाते आए हैं। दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून का जनता दल यूनाइटेड ने संसद में समर्थन किया जबकि पार्टी के ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने इसका विरोध किया।

Previous articleसुनील गावस्कर ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को दी पढ़ने की सलाह, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
Next articleSeemingly trolled by Siddharth Shukla fans, Michelin Star Indian chef Vikas Khanna pens emotional post explaining why he was humbled by Asim Riaz