अभिनेता प्रकाश राज ने एक बार फिर हिंदुत्व समूहों की निंदा की है। ताजमहल और 18 वीं शताब्दी के बहादुर योद्धा टीपू सुल्तान को इतिहास से बाहर करने के विवाद को लेकर अभिनेता प्रकाश राज ने हिंदुत्व समूहों की आलोचना की है।
एक ट्विटर पोस्ट में, मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने लिखा, हमारा देश, सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों, बढ़ते युवाओं और किसानों की दिक्कतों पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय, शासन और विकास पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, चुनाव जीतने पर केन्द्रित है।
आप राजनीतिज्ञ क्यों हैं, जो हमारा समय खराब कर रहे है। इतिहास को लेकर, कि हम इतिहास खो रहे हैं टीपू सुल्तान या ताजमहल को लेकर। इनसे नफरत फैलाई जा रही है।
The ones of the past have lived,paid ,n gone with their #karma.why r WE fighting on speculations of the #marma of their karma..#justasking pic.twitter.com/TazYUOqekR
— Prakash Raj (@prakashraaj) October 28, 2017
प्रकाश राज की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इससे पूर्व अठारहवीं सदी के महान शासक टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच कर्नाटक विधानसभा और विधान परिषद की 60वीं वर्षगांठ पर संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 अक्टूबर को उनकी जमकर तारीफ करते हुए ऐतिहासिक योद्धा करार दिया था।
राष्ट्रपति कोविंद ने कर्नाटक विधानसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए टीपू सुल्तान को एक ऐसा योद्धा करार दिया था जो अंग्रेजों से लड़ते हुए ऐतिहासिक मौत को प्राप्त हुए थे। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा था कि टीपू सुल्तान अंग्रेजों के खिलाफ जंग लड़ते हुए शहीद होने वाले ऐतिहासिक योद्धा हैं। उन्होंने मैसूर से रॉकेट के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया और युद्ध के दौरान इनका बेहतरीन इस्तेमाल किया था।