भाजपा से सस्पेंड सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद ‘आप’ में हुईं शामिल

0

भाजपा से निलंबित बिहार के दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई।

इसके कुछ देर पहले ही पूनम आजाद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी। कुछ देर बाद ही उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूनम को आप में शामिल किया।

आप में शामिल होने के बाद पूनम ने कहा कि भाजपा को छोड़ना आसान नहीं था। गौरतलब हो कि डीडीसीए विवाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर लगातार हमला कर रहे भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी ने निलंबित कर दिया गया था

पूनम आजाद ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। पत्रकारों से बात करते हुए पूनम आजाद ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, बीजेपी से निकलना कठिन फैसला था, अरुण जेटली की वजह से पार्टी छोड़ी थी।

आपको बता दें कि भाजपा से निलंबित कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा से सांसद हैं। वहीं पूनम ने 2003 में दिल्ली असेंबली इलेक्शन उस वक्त की सीएम शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ा था। वह फिलहाल बीजेपी की दिल्ली यूनिट की स्पोक्सपर्सन हैं।

Previous articlePoonam Azad, wife of suspended BJP MP Kirti Azad, joins AAP
Next articleGovt’s demonetisation good idea but implementation badly planned: Dadlani