“शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए सत्ता परिवर्तन”: डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण से पहले दंगा और हिंसा की खबरों पर चिंता जताई है और कहा है कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद जारी खींचातानी के बीच डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने व्हाइट हाउस और कैपिटोल हिल्स के बाहर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की।

पीएम मोदी

पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया, वॉशिंगटन डीसी में दंगों और हिंसा के बारे में जानकारी मिलने के बाद से काफी चिंतित हूं। सत्ता का क्रमिक और शांतिपूर्ण हस्तांतरण जारी रहना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोधों के माध्यम से विकृत करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

दरअसल, हालिया चुनावों में जीते राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिसा की जीत पर मुहर लगाने के लिए बुधवार को अमेरिकी संसद के दोनों सदनों के सदस्य जुटे थे। इसी दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सैकड़ों समर्थक संसद परिसर में घुस गए। इस दौरान गोली भी चली, जिसमें एक महिला की मौत हो गई।

संसद भवन के बाहर ट्रंप समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद परिसर को ‘‘लॉक्ड डाउन” (प्रवेश एवं निकास बंद) कर दिया गया। कैपिटोल के भीतर यह घोषणा की गई कि बाहरी सुरक्षा खतरे के कारण कोई व्यक्ति कैपिटोल परिसर से बाहर या उसके भीतर नहीं जा सकता।

Previous article“Distressed to see news about rioting and violence”: PM Modi tweets after Donald Trump supporters attempt coup
Next articleAustralia vs India: सिडनी में तीसरे टेस्ट के पहले राष्ट्रगान के दौरान इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज, नहीं रोक पाए अपने आंसू