PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में छेड़खानी से परेशान होकर 12वीं की छात्रा ने छोड़ा स्कूल

0

उत्तर प्रदेश में छात्राओं व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। योगी सरकार के राज में राज्य में मनचलों के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा आप इसी ख़बर से लगा सकते है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनचले के ख़ौफ़ से 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा स्कूल और कोचिंग की पढाई छोड़कर घर बैठने पर मजबूर है।

प्रतिकात्मक फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लंका थाना क्षेत्र के इंद्रानगर कालोनी की रहने वाली 12वीं की छात्रा का आरोप है कि बृज इंक्लेव सुंदरपुर का रहने वाला नितेश सिंह उससे लगातार छेड़छाड़ करता रहता है।

नितेश अक्सर स्कूल और कोचिंग आते-जाते समय छेड़खानी करता है और विरोध करने पर दुस्साहस का परिचय दिखाते हुए मारपीट करता है। आरोप है कि जब पीड़िता के परिजनों ने उसको समझाने का प्रयास किया तो युवक ने उल्टा उनको ही धमकी दे डाला।

छात्रा का आरोप है कि नितेश अक्सर उसके घर के आसपास मंडराता है और मां-बाप को मरवाने की धमकी देता रहता है। छेड़खानी के खौफ के चलते छात्रा और उसके परिवार वाले दहशत में जी रहे हैं। पीड़ित छात्रा ने एडीजी को ट्वीट कर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Previous articleSP, BSP, Congress walkout from Assembly; Council adjourned thrice
Next articleमहिला कर्मचारियों को पीरियड्स के दौरान ‘पेड लीव’ देगा ये न्यूज चैनल